– बस में सवार घायलों का एसएनएमएमसीएच व निजी अस्पतालों में चल रहा इलाज
– धनबाद से यात्रियों को लेकर गिरिडीह जा रही थी बस
वरीय संवाददाता, धनबाद/गोविंदपुर
गोविंदपुर-गिरिडीह मुख्य सड़क मार्ग पर पचरुखी के समीप मंगलवार की दोपहर अनियंत्रित पिकअप वैन ने यात्रियों से भरी बस में जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में बस पर सवार एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं. घायलों का इलाज एसएनएमएमसीएच व शहर के विभिन्न निजी अस्पतालों में चल रहा है. जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल से यात्रियों को लेकर बस (जेएच 10 बीटी 3185) गिरिडीह जा रही थी. इसी दौरान गोविंदपुर के पचरुखी के समीप पिकअप वैन अनियंत्रित होकर बस से टकरा गया. पिकअप वैन के आगे वाले हिस्से में बांस लगा था. टक्कर के बाद बांस बस के आगे वाले हिस्से में घुस गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों की मदद से एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. सूचना पर पहुंची गोविंदपुर पुलिस ने बस और पिकअप वैन को जब्त कर लिया है.घायलों में ज्यादातर गिरिडीह के :
घायलों में ज्यादातर गिरिडीह के रहने वाले लोग शामिल हैं. इनमें गिरिडीह के शंकर पांडेय, उनकी पत्नी पार्वती पांडेय, पूनम देवी, पंकज कुमार, किनकरी राय, सुजीत कुमार, पार्थो घोष, उनकी बेटी शरमिष्ठा, पत्नी रेणुका घोष के अलावा धनबाद के मनोज हलदर, सौरव दुबे, मंजय साव हैं. इन सभी का इलाज एसएनएमएमसीएच में चल रहा है. इनके अलावा शहर के अन्य नर्सिंग होम में भी घायलों का इलाज चल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

