Dhanbad News : लोदना चार व आठ नंबर बस्ती के बीच से जयरामपुर अंतर्गत देवप्रभा आउटसोर्सिंग के वाहन परिचालन करने व सड़क निर्माण को लेकर नागरिक एकता मंच के बैनरतले स्थानीय ग्रामीणों का विरोध जारी है. लोगों ने सड़क बनाने के लिए ओबी डंपिग कर डोजर के मध्यम से जमीन समतल का काम बंद कर दिया. सूचना पाकर पीओ अरुण पांडेय व लोदना पुलिस पहुंची और काम चालू कराने का प्रयास किया, लेकिन लोग नहीं माने. ग्रामीणों का कहना था कि घनी आबादी के बीच से सड़क बनाने से आउटसोर्सिंग के भारी वाहनों का परिचालन होगा. उससे आये दिन दुर्घटनाएं होंगी. पीओ ने ग्रामीणों से कहा कि इस संबंध में जीएम से वार्ता के बाद ही आगे की प्रक्रिया की जायेगी. गुरुवार को इसको लेकर बैठक भी होगी. फिर भी काम चालू नहीं हुआ. मौके पर बिहारी लाल चौहान, संजय पासवान, नागेश्वर पासवान, रुदल पासवान, मुकेश पासवान, छाेटू आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है