Dhanbad News: मामले को लेकर जीएम कार्यालय भौंरा में वार्ता आज धरना पर बैठ विरोध जताते ग्रामीण. Dhanbad News: पूर्वी झरिया क्षेत्र अंतर्गत सुदामडीह एएसपी कोलियरी फायर पैच आउटसोसिंग में हैवी ब्लास्टिंग से घरों में दरार पड़ने से आक्रोशित सवारडीह कुकुरगढ़ा के ग्रामीणों ने रविवार को प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने कंपनी का काम रोक दिया. आंदोलन का नेतृत्व जनता श्रमिक संघ असंगठित मोर्चा के सचिव ममता सिंह कर रही थी. ग्रामीणों ने आउटसोसिंग परियोजना में घुस कर ब्लास्टिंग रोक दी. प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. बाद में पीओ ने पहुंच कर ग्रामीणों से बात की. पीओ ने बताया कि सोमवार को भौंरा जीएम कार्याल में वार्ता की जायेगी. इसके बाद ग्रामीण शांत हुए. ममता सिंह ने कहा कि सुदामडीह एएसपी कोलियरी फायर पैच में डीजीएमएस की गाइड लाइन के विरुद्ध हैवी ब्लास्टिंग की जा रही है. इससे आसपास के घरों में दरार पड़ रही है. मौके पर लता कुशवाहा, बेबी देवी, गुड़िया देवी, बलराम रवानी, राजू रवानी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

