Dhanbad News : आद्रा डिवीजन के भागा-आद्रा रेलखंड पर बुधवार की रात मोहलबनी के समीप रेल लाइन पर पोल संख्या 319 के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात वृद्ध की मौत हो गयी. जब गुरुवार की सुबह स्थानीय लोगों ने शव को देखा तो इसकी सूचना सुदामडीह पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर सुदामडीह थाना के अनि उमेश लाल राय ने घटनास्थल पहुंच कर मामले की छानबीन की, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद शव को 72 घंटे मर्चरी में रखा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है