दो अरब 15 करोड़ रुपये की हुई रिकॉर्ड रिकवरी
विधि प्रतिनिधि, धनबाद
नालसा के निर्देश पर वर्ष 25 के तीसरे नेशनल लोक अदालत का उद्घाटन शनिवार को झारखंड के मुख्य न्यायाधीश त्रलोक सिंह चौहान ने ऑनलाइन रांची से किया. इसमें तीन लाख 69 हजार 322 विवादों का निबटारा हुआ. दो अरब 2,14,99,31042 रुपये की रिकॉर्ड रिकवरी हुई. धनबाद के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा के चेयरमैन वीरेंद्र कुमार तिवारी ने धनबाद में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि नेशनल लोक अदालत परिचय का मोहताज नहीं रह गया है. वह लोगों के स्वाद व आदत में शामिल हो चुका है. नेशनल लोक अदालत संविधान के परिकल्पना को पूरी करने के दिशा में एक कदम है. नवंबर 2013 से पूरे देश में नेशनल लोक अदालत का आयोजन हर तीन महीने में किया जा रहा है. हमारा संविधान हर किसी को सामाजिक, आर्थिक व सस्ता सुलभ न्याय की गारंटी देता है. प्रशासनिक सहयोग बिना हम समाज तक न्याय नहीं पहुंचा सकते. मौके पर डीडीसी धनबाद सादात अनवर, धनबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी, एसएसपी प्रभात कुमार ने भी संबोधित किया. अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार मयंक तुषार टोपनो ने बताया कि विवादों व मुकदमो के निबटारे के लिए 13 बेंच का गठन किया गया था. उन्होंने सभी वादकारी, न्यायिक पदाधिकारियों विभाग के अधिकारियों व बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं का सहयोग के लिए आभार प्रकट किया.ये थे मौजूद :
न्यायिक पदाधिकारियों में प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय सुभाष, लेबर जज रमाकांत मिश्रा, जिला व सत्र न्यायाधीश दुर्गेश चंद्र अवस्थी, पारस कुमार सिन्हा, विजय कुमार श्रीवास्तव, कुमार साकेत, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आरती माला, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पीएस घोष, सिविल जज एंजेलिना जॉन, राजीव कुमार सिंह, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी अभिजीत पांडेय, रेलवे मजिस्ट्रेट मनोज कुमार, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी ऋषि कुमार, रजिस्ट्रार आइ जेड खान, डीडीसी सादात अनवर, एसबीआइ के क्षेत्रीय प्रबंधक मीनाक्षी, एलडीएम अमित कुमार, स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष पीयूष कुमार, सर्टिफिकेट ऑफिसर रवींद्रनाथ ठाकुर, जिला उपभोक्ता फोरम की सदस्य शिप्रा, डालसा के पैनल अधिवक्ता, लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के टीम, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

