Dhanbad News : झरिया में ऊमस भरी गर्मी में बिजली की आंख मिचौनी से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. शुक्रवार को जुमा पर मुस्लिम समाज के लोगों ने मोहम्मद रसीदिया मस्जिद ऊपर कुल्ही में विद्युत अधिकारियों की सद्बुद्धि के लिए सामूहिक रूप से नमाज पढ़ी. अल्लाह से फरियाद की कि विद्युत अधिकारियों को सद्बुद्धि दे. नमाज अदा करने में मुहम्मद इयाजुल अवुलउ, कलम अजहर, इमाम अब्दुल, मनान अब्दुल, रहमान अबुल, कासीम अवुल, हसन अवुल, खालिद मुश्ताक अहमद, वकाश अहमद, मुहम्मद फिरोज़ जावेद आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है