Dhanbad News: नगर निगम के वार्ड 37 अंतर्गत खास झरिया में भवन निर्माण विभाग की ओर से निर्माणाधीन पीसीसी पथ तोड़े जाने के बाद दोनों पक्षों में तनाव है. सोमवार की शाम सांसद ढुल्लू महतो खास झरिया पहुंचे. उन्होंने खास झरिया में तोड़ी गयी सड़क का निरीक्षण किया. कहा कि विकास कार्य में बाधा पहुंचाने वाले लोग बख्शे नहीं जायेंगे. यह सड़क आम लोगों के सुविधा के लिए बनाई जा रही थी. उन्होंने दूरभाष पर झरिया इंस्पेक्टर को फोन कर पूरे मामले की एक सप्ताह में जांच कर दोषी को गिरफ्तार करने को कहा. मौके पर राजकुमार अग्रवाल, बाबू जेना, अरुण साहू, श्रीप्रकाश सिंह, विजय चंद्रवंशी आदि उपस्थित थे. वहीं दूसरे पक्ष के उपेंद्र सिंह ने भी सोमवार को झरिया थाना में शिकायत की है. आवेदन में उपेंद्र ने कहा है कि वह एक ठेकेदार हैं. विगत दस वर्षों से विभिन्न विभागों का निबंधित निविदा पर कार्य करते आ रहे हैं. ठेकेदारी के अलावा राजनीतिक दल कांग्रेस पार्टी का समर्थक है. शनिवार को ठेकेदार श्रवण कुमार राम ने मेरे खिलाफ झरिया थाना में आवेदन देकर झूठा आरोप लगाया है कि उसने रोड को रंगदारी के लिए क्षतिग्रस्त किया है. यह बात गलत है. बता दें कि शनिवार की देर रात भवन निर्माण विभाग की ओर से बनाए गए लगभग एक हजार फीट पथ को असामाजिक तत्वों ने पेलोडर से तोड़ दिया था. इसके बाद ठेकेदार श्रवण राम ने गोपालीचक निवासी सह पूर्व विधायक पूर्णिमा सिंह के समर्थक उपेंद्र पर रंगदारी मांगने व पथ को तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है