Dhanbad News: चिरकुंडा निवासी बिहारी यादव के पुत्र व आइटीबीपी जवान गौतम कुमार यादव (36) का शव रविवार की देर शाम चिरकुंडा गांजा गली स्थित आवास पर लाया गया. जवान की पत्नी पूजा कुमारी अपने सात वर्षीय पुत्र व पांच वर्षीय पुत्री के साथ चिरकुंडा के सोनारडंगाल मुहल्ले में रहती है. मृतक का बड़ा भाई पप्पू कुमार यादव आर्मी में हैं और सिक्किम में पदस्थापित हैं. मृतक के पिता बिहारी यादव अपनी पत्नी के साथ वर्तमान में जहानाबाद (बिहार) में पैतृक गांव में रहते हैं. घटना की सूचना पाकर गौतम के माता-पिता व दोनों बहनें पहुंच गये हैं. गांजा गली स्थित आवास पर शव को देखने भीड़ उमड़ पड़ी. मृतक की पत्नी, मां और दादी का रो-रोकर बुरा हाल था. चुनाव ड्यूटी पर गये गौतम ने बिहार के पश्चिमी चंपारण में गोली मार कर आत्महत्या कर ली थी.
गूंजा वंदे मातम, गौतम यादव अमर रहे के नारे
बिहार से वाहन पर शव संजय चौक मैथन लाया गया. संजय चौक से शव के साथ काफी संख्या में लोग भारत माता की जय, गौतम यादव अमर रहे, वंदे मातरम के नारे लगाते हुे शव को घर तक लाया. शव तिरंगा ध्वज से लिपटा था. इसके बाद शव को बालक-बालिका मवि परिसर में रखा गया है.
आज होगा अंतिम संस्कार
सोमवार सुबह में गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद दाह संस्कार किया जायेगा. मृतक के चाचा संजय यादव ने कहा कि गौतम को शहीद का दर्जा मिलना चाहिए. उनके पिता बिहारी यादव का रो-रोकर बुरा हाल था. बड़ा भाई आर्मी जवान पप्पू यादव रात तक चिरकुंडा पहुंचेंगे. रांची से आइटीबीपी के अधिकारी व जवान चिरकुंडा पहुंच गये हैं.
घटना से स्तब्ध है आइटीबीपी परिवार : इंस्पेक्टर
आइटीबीपी करे इंस्पेक्टर जगदा उरांव ने कहा कि घटना दुःखद है. पूरा आइटीबीपी परिवार सदमे में है और इस दुःख की घड़ी में गौतम के परिवार के साथ खड़े हैं. घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. गौतम ने शनिवार की दोपहर पश्चिम चंपारण के श्रीनगर थाना क्षेत्र के राजकीय प्लस टू स्कूल कोहड़ा भवानीपुर की छत पर राइफल से सिर में गोली मारकर आत्महत्या ली थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

