21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: स्मार्ट मीटर लगाने गये अधिकारियों से की बदसलूकी, थाना में शिकायत

स्मार्ट मीटर (प्रीपेड मीटर) लगाने गये अधिकारी व कर्मियों के साथ एक उपभोक्ता द्वारा बदसलूकी करने व झूठे केस में फंसाने की धमकी देने के मामले में मंगलवार को धनबाद थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है.

जेबीवीएनएल, हीरापुर के कनीय अभियंता की लिखित शिकायत पर उक्त उपभोक्ता खिलाफ मीटर लगाने गये कर्मियों व अधिकारी के साथ बदसलूकी करने व मोहल्ले के लोगों को जमाकर झूठे केस में फंसाने की धमकी देने की शिकायत दर्ज करायी है.

सरकारी कार्य में बाधा डालने की शिकायत दर्ज

पुलिस को दिए आवेदन में बताया गया है कि मंगलवार को लगभग 2.15 बजे एमएस बेंटेक इंडिया मेसर्स लिमिटेड के कर्मी हाउसिंग कॉलोनी स्थित एमआइजी आर छह निवासी एक उपभोक्ता के घर पुराना मीटर हटाकर नया स्मार्ट मीटर लगाने गये थे. कर्मियों के पहुंचने पर उपभोक्ता ने पहले स्मार्ट मीटर लगाने से मना कर दिया. वह घर से लाठी निकाल कर्मियों को डराने लगे. सूचना पर जब वे उपभोक्ता के घर पहुंचे तो उपभोक्ता ने आस-पास के लोगों को इकट्ठा कर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी. इसके बाद कनीय अभियंता धनबाद थाना पहुंचे और उपभोक्ता के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने की शिकायत दर्ज करायी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel