Dhanbad News : धनबाद जिला में सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल किसी से भी छुपा हुआ नहीं है. एक तो नेशनल हाईवे के किनारे आजादी के बाद से स्थापित निरसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को निरसा प्रखंड मुख्यालय एवं नेशनल हाईवे से करीब छह किलोमीटर दूर पांड्रा मोड़ स्थित रेफरल अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया. अब स्वास्थ्य विभाग कोरोना काल में धनबाद के सदर अस्पताल में आयी हुई कई संयंत्रों को पांड्रा मोड़ स्थित अस्पताल में डंपिंग के उद्देश्य से शिफ्ट करवा दिया है. पांच ट्रकों से भरा सामान मंगलवार को यहां पहुंचा. जिसमें वेंटीलेटर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, अतिरिक्त बेड सहित अन्य सामग्री शामिल है. इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ना तो पर्याप्त चिकित्सक हैं और न हीं टेक्नीशियन. जानकारों का कहना है कि बड़ा-बड़ा अस्पताल में 5-10 ही ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एवं वेंटीलेटर रहता है. यहां दो-दो सौ ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एवं वेंटीलेटर लाकर यहां डंप किया जा रहा है.
पांड्रा रेफरल अस्पताल हो विकसित
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि पांड्रा मोड़ रेफरल अस्पताल को विकसित कर 100 बेड का अस्पताल चालू किया जाए. वहां आधारभूत संरचना भी है. वहीं निरसा नेशनल हाईवे के किनारे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को भी लोगों ने चालू करने की मांग की है.कोट :
निरसा सीएचसी के प्रभारी डॉ संजय कुमार ने बताया कि यह सामान निरसा का नहीं है. धनबाद से आया हुआ है. वरीय अधिकारियों के आदेश पर इसे यहां रखवाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है