Dhanbad News: टुंडी की कोलहर पंचायत के खरियोटांड़ में अशोक मरांडी नामक एक युवक रविवार की शाम पांच बजे बिजली के टावर पर चढ़ गया. इससे अफरा-तफरी मच गयी. ग्रामीणों ने घटना की सूचना विधायक मथुरा महतो को दी. विधायक ने तत्काल टुंडी थाना प्रभारी को घटनास्थल पर भेजा. पुलिस ने पहुंच कर युवक से टावर से नीचे उतरने का आग्रह किया, लेकिन युवक उतरने को तैयार नहीं हुआ. पुलिस ने माइक मंगाकर युवक से नीचे उतरने की अपील की, लेकिन वह कुछ भी मानने को तैयार नहीं था. सूचना पाकर युवक की पत्नी व उसके दोनों बच्चे घटनास्थल पर पहुंचे. पत्नी के कहने पर रात करीब सात बजे युवक टावर से नीचे उतरा.
घर में पत्नी से हुई थी कहा-सुनी
बताया जाता है कि युवक किसी अन्य महिला से मोबाइल पर बात करता था. इसको लेकर घर में उसकी पत्नी के साथ कहा-सुनी हो गयी. इसके बाद युवक गुस्से में आकर टावर पर चढ़ गया. युवक के उतरने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

