Dhanbad News : भेलाटांड़ स्थित नर्मदेश्वर शिव मंदिर परिसर में शुरू होने वाले 11 दिवसीय श्री श्री सप्तचंडी महायज्ञ को लेकर शनिवार को धूमधाम के साथ मंदिर परिसर से कलश यात्रा निकली गयी. कलश यात्रा में 251 कन्या व महिलाओं ने भाग लिया. 14 किमी तक की कलश यात्रा में श्रद्धालु भगवान के जयकारे लगाते रहे. आयोजन समिति के सचिव हीरा श्रीवास्तव ने कहा कि कांको मठ के आचार्यों द्वारा यज्ञ के सभी अनुष्ठान पूरे किये जायेंगे. मुख्य यजमान दयालु पांडेय व कृष्णा चौहान सपत्नीक बैठेंगे. मुख्य आचार्य रवींद्र शास्त्री के नेतृत्व में अशोक उपाध्याय, बाल मुकुंद पांडेय, उमाशंकर पांडेय, रामाधीर पांडेय ने सारे धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराये. मौके पर शत्रुघ्न महतो, विधायक प्रतिनिधि सोनू श्रीवास्तव, धर्मेंद्र महतो, राजू सिंह, विष्णु चौहान, दुर्गाचरण मरांडी, कृष्णा मंडल, वीर बहादुर, रवि मोदक, रमेश चौहान, अमित गुप्ता, नारायण मिश्रा, आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है