10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : धनबाद आमाघाटा मौजा में सरकारी जमीन से तीन दिनों में कब्जा हटाने का आदेश, जमीन फर्जीवाड़ा में इस शख्स से हो रही है पूछताछ

इस बीच, सरायढेला पुलिस ने जमीन फर्जीवाड़ा के एक मामले में मंगलवार को सहयोगी नगर निवासी भुवनेश्वर यादव उर्फ मुखिया जी व उनके मैनेजर संतोष कुमार से घंटों पूछताछ की. मामला साबलपुर मौजा से जुड़ा है. आमाघाटा मौजा में जमीन कब्जा को लेकर अंचल प्रशासन का कहना है कि बिना राजस्व दस्तावेज के बुनियाद की कटाई, कब्जा और दस्तावेजों में हेरफेर किसी सरकारी कर्मी द्वारा अगर की गयी होगी, तो उन पर भी सरकारी प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई की जायेगी. अंचलाधिकारी श्री लायक ने कहा कि जानकारी मिली है कि उपरोक्त भूमि पूर्णतः सरकारी भूमि है. सरकारी भूमि पर कब्जा करने वाले व्यक्ति को निर्देश दिया गया है कि वे तीन दिनों के अंदर भूमि से कब्जा हटाना सुनिश्चित करें.

Jharkhand News, Dhanbad News धनबाद : धनबाद अंचल क्षेत्र के आमाघाटा मौजा में सुगियाडीह इलाके के प्लॉट नंबर-187 में सरकारी जमीन पर कब्जा मामले में प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. अंचल प्रशासन ने इन जमीनों को कब्जा मुक्त कराने के लिए नियमानुकूल कार्रवाई प्रारंभ की है. कब्जाधारियों के मकानों और भू-खंडों पर मंगलवार को इश्तेहार चिपकाया गया. धनबाद अंचलाधिकारी प्रशांत लायक की देखरेख में आमाघाटा मौजा के खाता संख्या-28 व प्लॉट संख्या-187 में ऐसे 74 व्यक्तियों के घर या खाली भू-खंड पर नोटिस चस्पां हुआ.

इस बीच, सरायढेला पुलिस ने जमीन फर्जीवाड़ा के एक मामले में मंगलवार को सहयोगी नगर निवासी भुवनेश्वर यादव उर्फ मुखिया जी व उनके मैनेजर संतोष कुमार से घंटों पूछताछ की. मामला साबलपुर मौजा से जुड़ा है. आमाघाटा मौजा में जमीन कब्जा को लेकर अंचल प्रशासन का कहना है कि बिना राजस्व दस्तावेज के बुनियाद की कटाई, कब्जा और दस्तावेजों में हेरफेर किसी सरकारी कर्मी द्वारा अगर की गयी होगी, तो उन पर भी सरकारी प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई की जायेगी. अंचलाधिकारी श्री लायक ने कहा कि जानकारी मिली है कि उपरोक्त भूमि पूर्णतः सरकारी भूमि है. सरकारी भूमि पर कब्जा करने वाले व्यक्ति को निर्देश दिया गया है कि वे तीन दिनों के अंदर भूमि से कब्जा हटाना सुनिश्चित करें.

पक्ष नहीं रखने पर भी होगी कार्रवाई: अंचल प्रशासन अतिक्रमण पाये जाने या फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत करने वाले लोगों पर आपराधिक मुकदमा दर्ज करते हुए नियमानुकूल कार्रवाई करेगा. प्रशांत लायक ने कहा कि संबंधित भूमि को लेकर किसी का कोई दावा है तो राजस्व दस्तावेजों के साथ गुरुवार को अंचल कार्यालय में उपस्थित होकर उसे समर्पित करें, ताकि उनके राजस्व कागजातों की नियमानुसार जांच की जा सके. उन्होंने कहा कि संबंधित व्यक्ति के उपस्थित नहीं होने की स्थिति में समझा जायेगा कि उनको इस संबंध में कुछ नहीं कहना है और उनके विरुद्ध नियमानुसार कारवाई की जायेगी.

भू-खंड, जिन पर नोटिस चिपकाया गया

खाता नंबर प्लाॅट नंबर रकबा

28 187 5.10 डि

28 187 5.82 डि

28 187 4.64 डि

28 187 5.21 डि

28 187 4.64 डि

28 187 6 डि

28 187 4.44 डि

28 187 6.53 डि

28 187 3.52 डि

28 187 3.23 डि

28 187 4.48 डि

28 187 6.65 डि

28 187 2.12 डि

28 187 5.95 डि

28 187 12.78 डि

28 187 7.66 डि

28 187 11 डि

28 187 4.58 डि

28 187 6.37 डि

28 187 4.84 डि

28 187 17.22 डि

28 187 11.50 डि

28 187 1.60 डि

28 187 6.60 डि

28 187 94 डि

28 187 05 डि

28 187 16 डि

28 187 5.23 डि

28 187 6.85 डि

28 187 19.89 डि

28 187 17.42 डि

28 187 67.46 डि

28 187 44.51 डि

28 187 3.96 डि

28 187 18.35 डि

28 187 2.29 एकड़

28 187 16.14 डि

 बाकी पेज 09 पर

भू-खंड जिन पर…

खाता नंबर प्लाॅट नंबर रकबा

28 187 10 कट्ठा

28 187 10 कट्ठा

28 187 19.79 डि

28 187 39 डि

28 187 50 डि

28 187 17.62 डि

28 187 0.95 डि

28 187 1.90 डि

28 187 4.27 डि

28 187 2.48 डि

28 187 2.62 डि

28 187 0.032 डि

28 187 4 डि

28 187 1.30 डि

28 187 0.82 डि

28 187 1.50 डि

28 187 01 डि

28 187 01 डि

28 187 1.48 डि

28 187 0.50 डि

28 187 1 डि

28 187 1 डि

28 187 1 डि

28 187 1.25 डि

28 187 1.65 डि

28 187 1.39 डि

28 187 0.45 डि

28 187 0.55 डि

28 187 0.31 डि

28 187 0.165 डि

28 187 1.89 डि

28 187 4.18 डि

28 187 1 डि

28 187 76 डि

28 187 11.19 डि

28 187 3 डि

28 187 5.71 डि

28 187 3.83 डि

  • सरायढेला थाना में दर्ज है भुवनेश्वर व धनबाद सीओ के खिलाफ एफआइआर

  • प्लॉट नंबर-187 में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की जांच कर रहे अधिकारी

  • सुगियाडीह इलाके में चला है बड़े पैमाने पर अवैध कब्जा का पता

  • धनबाद अंचल प्रशासन ने सरकारी कर्मी की गड़बड़ी पाये जाने पर कार्रवाई की बात कही

  • फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत करने पर होगा आपराधिक मुकदमा दर्ज

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें