Dhanbad News: एसडीएम ने बीएलओ को कार्य में तेजी लाने का दिया निर्देश Dhanbad News: जिले में एसआइआर के तहत प्री एसआइआर सह बीएलओ मैपिंग का काम चल रहा है. इसको लेकर धनबाद विधानसभा के इआरओ सह अनुमंडल पदाधिकारी लोकेश बारंगे ने सोमवार को जिले के सबसे कम मैपिंग वाले मतदान केंद्र 142, 145 व 146 का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने तीनों बूथ के बीएलओ व बीएलओ पर्यवेक्षक को सभी मतदाताओं की मैपिंग में तेजी लाने का निर्देश दिया. साथ ही, एएसडी सूची तैयार करने, मतदाताओं के ब्लैक एंड व्हाइट एवं अस्पष्ट फोटो को चिह्नित करते हुए बीएलओ एप से रंगीन फोटो अपडेट करने, डेमोग्राफिक इंट्री का डेटा बीएलओ एप में जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करने तथा फॉर्म छह, सात व आठ का प्रतिदिन फील्ड वेरिफिकेशन करने का निर्देश दिया. इस दौरान बीएलओ पर्यवेक्षक सियाराम राय, बीएलओ अनीति टुडू, सुधा कुमारी व सरोज देवी तथा निर्वाचन प्रभारी बिनोद कुमार सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर सजल मंडल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

