22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: …कॉटन नहीं है, तो क्या कागज से साफ करते हैं जख्म

Dhanbad News: एसएनएमएमसीएच की इमरजेंसी में कॉटन व दवा की कमी पर इडी ने जतायी नाराजगी

Dhanbad News: एसएनएमएमसीएच की इमरजेंसी में कॉटन व दवा की कमी पर इडी ने जतायी नाराजगीDhanbad News: एसएनएमएमसीएच का निरीक्षण को पहुंचे झारखंड राज्य आरोग्य सोसाइटी के कार्यकारी निदेशक अबू इमरान को उस वक्त हैरानी हुई, जब उन्हें इमरजेंसी के माइनर ऑपरेशन थियेटर (ओटी) में कॉटन, जख्म को सिलने वाला धागा व अन्य आवश्यक सामान नहीं होने की बात पता चली. ओटी में मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि कई दिनों से कॉटन समेत अन्य सामान उपलब्ध नहीं है. इस पर इडी अबू इमरान ने स्वास्थ्यकर्मियों से व्यंग भरे अंदाज में पूछा कि …कॉटन नहीं है, तो क्या कागज से मरीजों का जख्म साफ करते हैं. इस सवाल पर एसएनएमएमसीएच के अधिकारियों के होश उड़ गये.

इमरजेंसी में पर्ची देख भड़के इडी

निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी के डॉक्टर्स ड्यूटी रूम के बाहर एक पर्ची देख कर इडी अबू इमरान भड़क गये. पर्ची पर लिखा था कि ‘बेड और एंबुलेंस के लिए डॉक्टर को तंग नहीं करें, ऐसा करने पर एक हजार रुपये जुर्माना वसूल किया जायेगा’. इस पर इडी ने अस्पताल अधीक्षक समेत अन्य अधिकारियाें को फटकार लगायी. उन्होंने तत्काल इमरजेंसी के लिए एक मैनेजर बहाल करने का निर्देश दिया. साथ ही, मैनेजर व वार्ड बॉय का नंबर प्रदर्शित करने का निर्देश दिया. बाद में कर्मियों ने पर्ची को फाड़ कर फेंक दिया.

जांच के नाम पर मरीज से पैसे मांगने की शिकायत

एसएनएमएमसीएच ओपीडी का निरीक्षण के दौरान अबू इमरान मरीजों से बात कर रहे थे. मेडिसिन ओपीडी के बाहर बैठे एक मरीज से बात करने पर उन्हें पता चला कि एक जांच करने के एवज में स्वास्थ्यकर्मी ने उससे 500 रुपये की मांग की है. मरीज ने इडी को बताया कि उक्त जांच अस्पताल में नहीं होती है. निजी केंद्र में जांच की कीमत 700 रुपये है. अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी ने 500 रुपये देने पर उक्त जांच अस्पताल में ही कराने की बात कह उससे पैसे की मांग की है. इसकी जानकारी मिलने पर अबू इमरान ने अधीक्षक से मामले की जांच कर दोषी पर कार्रवाई का निर्देश दिया.

आइसीयू के बेड पर दिखा कॉकरोच, सफाई एजेंसी पर कार्रवाई का निर्देश

निरीक्षण के दौरान अबू इमरान आइसीयू पहुंचे. वहां मरीजों के परिजनों से अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था पर बात कर रहे थे. तभी मरीज के बेड पर उन्हें कॉकरोच दिखा. बेड के साथ पास रखा डेस्क पर कॉकरोच देख उन्होंने सफाई एजेंसी पर कार्रवाई की बात कही.

सदर अस्पताल में मरीज ने इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप

सदर अस्पताल के निरीक्षण के दौरान केंदुआ के एक मरीज की पत्नी सोनी देवी ने इडी से चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए शिकायत की. सोनी देवी ने बताया कि गुरुवार को उसने अपने पति को अस्पताल में भर्ती कराया है. 24 घंटों से ज्यादा समय बीत चुके हैं, लेकिन एक बार भी चिकित्सक देखने के लिए नहीं पहुंचे. इस पर उन्होंने अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार प्रसाद को व्यवस्था में सुधार का निर्देश दिया.

दोनों अस्पताल में 108 एंबुलेंस एजेंसी के प्रतिनिधि रहेंगे तैनात

निरीक्षण में इडी को 108 एंबुलेंस की सेवाओं में अनियमितता की शिकायत मिली. इस पर उन्होंने 108 एंबुलेंस का संचालन कर रही एजेंसी के प्रतिनिधि को बुला फटकार लगायी. साथ ही सिविल सर्जन को दोनों ही अस्पतालों में एजेंसी का प्रतिनिधि नियुक्त करने का निर्देश दिया.

… और ऑडियोमेट्री रूम से निकला चूहा

सदर अस्पताल के ओपीडी के निरीक्षण के दौरान इडी ऑडियोमेट्री रूम पहुंचे. उन्होंने बंद दरवाजे के बारे में पूछा. उन्हें बताया गया कि यह ऑडियोमेट्री रूम है. विशेषज्ञ चिकित्सकों की अनुपलब्ध्ता की वजह से इसे शुरू नहीं किया गया है. कुछ देर के बाद उन्होंने ऑडियोमेट्री रूम का दरवाजा खोजा. दरवाजा खोलते ही एक चूहा बाहर निकला. उन्होंने तत्काल चिकित्सक की व्यवस्था कर ऑडियोमेट्री का इस्तेमाल शुरू करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel