निरसा.
इसीएल के डीटी निलांद्री राय ने शुक्रवार को मुगमा एरिया का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने आउटसोर्सिंग में चल रही परियोजनाओं का निरीक्षण किया. डीटी ने निरसा राजा कोलियरी, खुसरी व चापापुर आउटसोर्सिग ओसीपी का निरीक्षण कर उत्पादन व उत्पादकता की जानकारी ली. उन्होंने आउटसोर्सिंग कंपनियों को निर्धारित लक्ष्य निर्धारित समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. इस दौरान इसीएल मुगमा एरिया जीएम श्रीआनंद, एजीएम सतानंद शर्मा, एपीएम रतिमोहन शर्मा, भू-अर्जन विभाग के अधिकारी व सर्वेयर उपस्थित थे.बंद राजा कोलियरी जल्द होगी चालू :
राजा कोलियरी पिछले तीन-चार माह से बंद है. इसे चालू करने को लेकर टेंडर की प्रक्रिया चल रही है. दो दिन पूर्व ही दो आउटसोर्सिंग कंपनियों ने ओसीपी की भौगोलिक स्थिति की जानकारी ली है. संभावना है कि जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर राजा कोलियरी से उत्पादन चालू किया जायेगा. इसकी जानकारी डीटी ने स्थानीय अधिकारियों से ली. मुख्यालय लौटने के क्रम में सेंट्रलपुल साइडिंग का निरीक्षण किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है