Dhanbad News : सुदामडीह थाना क्षेत्र के मोहलबनी दामोदर नदी घाट पर मंगलवार को भी नहाने के दौरान दो किशोर डूब गये, जिसमें एक की मौत हो गयी. रविवार को भी पांच युवक नहाने के दौरान डूब गये थे, जिनमें कांड्रा के दो चचेरे भाइयों की मौत हो गयी थी. मंगलवार करीब तीन बजे नहाने के क्रम में सिजुआ निवासी सुभाष नोनिया के इकलौता पुत्र राजकुमार (17) की डूबने से मौत हो गयी, जबकि उसके साथ नहाने पहुंचा लखी कुमार को वहां पानी टंकी निर्माण कार्य में लगे मजदूरों ने बांस के सहारे बचा लिया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही जोड़ापोखर सर्किल इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार व सुदामडीह थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह तत्काल घटनास्थल पहुंचे और स्थानीय कुछ तैराक युवकों को बुलवा कर पानी में डूबे छात्र की खोजबीन शुरू करायी. उसके बाद युवकों ने करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद डूबे छात्र को नदी से बाहर निकाला. पुलिस उसे सीएचसी चासनाला ले गयी, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. सुदामडीह थानेदार राहुल कुमार सिंह ने कहा कि परिजनों के आग्रह पर शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया गया.
दोनों नदी के दूसरे छोर में नहाने गये थेबताया जाता है कि राजकुमार अपनी नानी सागरी देवी ( 70) के निधन पर अपने मामा घर सहाना पहाड़ी आया था. वह अपने पिता सुभाष नोनिया के साथ नानी के दाह संस्कार में मोहलबनी श्मशान घाट गया था. दाह संस्कार के बाद राजकुमार व लखी नदी के दूसरे छोर पर जाकर नहाने लगा, तभी पानी के तेज बहाव में दोनों डूबने लगे. लेकिन मजदूरों ने लखी को, तो बचा लिया. लेकिन राजकुमार पानी में बह कर डूब गया.
कौन जानता था कि नानी के साथ नाती भी चला जायेगा
घटना के बाद मृतक के पिता सुभाष नोनिया का रो-रो कर बुरा हाल था. वह कह रहे थे राजकुमार इकलौता पुत्र था. हम नहीं जानते थे कि नानी के साथ नाती भी चला जायेगा. इधर, परिजनों के आग्रह पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर बिना पोस्टमार्टम किये परिजनों को सौंप दिया. उसके बाद परिजन शव लेकर सिजुआ चले गये.जोगता का रहने वाला था राजकुमार नोनिया
मृतक का पिता सुभाष नोनिया प्राइवेट बिजली मिस्त्री है. जोगता थाना के समीप बिजली पार्टस व रिपेयरिंग की दुकान है. मृतक को एक बहन संध्या कुमारी है. मृतक शक्ति महतो इंटर कॉलेज सिजुआ में 11वीं का छात्र था. मृतक की मां शांति देवी व बहन संध्या कुमारी भी सहना पहाड़ी पहुंचे थे. सभी शव के साथ सिजुआ लौट गये. इधर, घटना से पूरे जोगता क्षेत्र में शोक की लहर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

