21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad news: प्रखंडों में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम कल से

धनबाद जिले के सभी 256 पंचायतों में 21 नवंबर से 15 दिसंबर तक आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. जिले के सभी 256 पंचायतों में शिविर लगाकर समस्याओं का समाधान किया जायेगा.

उपायुक्त आदित्य रंजन ने बताया कि इसके तहत धनबाद प्रखंड के 12 पंचायत, तोपचांची के 28, बलियापुर के 23, पूर्वी टुंडी के नौ, निरसा के 27, टुंडी के 17, गोविंदपुर के 39, बाघमारा के 61, केलियासोल के 20 तथा एग्यारकुंड के 20 सहित 256 पंचायतों तथा धनबाद नगर निगम के 55 व चिरकुंडा नगर परिषद के 21 वार्ड में विभिन्न तिथियों में शिविर आयोजित किये जायेंगे. शिविरों में प्रखंड स्तरीय समन्वय पदाधिकारी के साथ जिला स्तरीय नोडल पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. इस दौरान ऑन स्पॉट परिसंपत्तियों व सरकारी लाभों का वितरण तथा शिकायतों का निवारण किया जायेगा. उपायुक्त ने अधिक से अधिक लोगों को शिविरों में जाकर अपनी समस्या का निराकरण कराने एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की है.

पहले दिन धनबाद सदर के वार्ड 15 में लगेगा शिविर

कार्यक्रम के तहत सबसे पहले 21 नवंबर को धनबाद प्रखंड के गोपीनाथडीह, तोपचांची के पावापुर, बलियापुर के मुकुंदा, पूर्वी टुंडी के चुरूरिया, निरसा प्रखंड के बैजना, टुंडी के जीतपुर, गोविंदपुर के अमरपुर, बाघमारा के छाताटांड, कलियासोल के बांदा पूर्व, एग्यारकुंड के डूमरकुंडा दक्षिण पंचायत, धनबाद नगर निगम के वार्ड संख्या सात, आठ व 15, धनबाद सदर के वार्ड 15, चिरकुंडा नगर परिषद के वार्ड संख्या एक में शिविर लगाया जायेगा.

आम जनता को मिलेगी योजनाओं की जानकारी

डीसी आदित्य रंजन ने बताया कि शिविर में आम जनता को राज्य सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी दी जायेगी वहीं शिविरों में विभिन्न प्रमाण पत्र और योजनाओं के आवेदन प्राथमिकता के आधार पर प्राप्त किये जायेंगे.

दिव्यांगता प्रमाण पत्र व पेंशन योजना पर रहेगा फोकस

शिविर में सभी प्रकार की पेंशन योजना, आयुष्मान कार्ड वितरण, सामुदायिक वन पट्टा, व्यक्तिगत वन पट्टा, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, झारखंड आंदोलनकारी चिह्नितीकरण आयोग से संबंधित प्रमाण पत्र के लिए आवेदन लिये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel