27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

धनबाद के गोधर में बारिश से फिर बढ़ा गोफ का दायरा, जहरीली गैस निकलने से लोगों में दहशत

धनबाद के गोधर में गोफ का दायरा बारिश से फिर बढ़ गया है. जिसके बाद जहरीली गैस निकलने से लोगों में दहशत का माहौल है.

Dhanbad News: कुसुंडा क्षेत्र के गोधर छह नंबर कालोनी के पास बीसीसीएल के विद्युत सब-स्टेशन के पीछे बने गोफ का दायरा सोमवार की शाम बारिश के बाद फिर बढ़ गया है. इससे भारी मात्रा में गैस निकलने से आसपास रहने वाले लोगों में भय का माहौल है. ज्ञात हो कि शुक्रवार को यहां गोफ बनने के बाद एनजीकेसी प्रबंधन की ओर से शनिवार से गोफ को भरा जा रहा था.

इधर अचानक गोफ का दायरा बढ़ जाने की सूचना स्थानीय लोगों ने एनजीकेसी प्रबंधन व बीसीकेयू क्षेत्रीय सचिव हरि प्रसाद पप्पू को दी. इसके बाद बीसीकेयू नेता श्री पप्पू पहुंचे और एनजीकेसी पीओ एमपी सिंह व मैनेजर मिंटू कुमार को स्थानीय लोगो की सुरक्षा का हवाला देते हुए मामले पर गंभीरता से कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने कहा कि वर्षों पूर्व यहां गैलरी चली हुई थी. पास में गोधर कोलियरी का इंक्लाइन भी था.आस पास बड़ी आबादी होने के कारण प्रबंधन को जान माल की सुरक्षा का ध्यान रखना होगा.

इस संबंध में एनजीकेसी पीओ एमपी सिंह ने बताया कि गोफ का दायरा बढ़ा नहीं है बल्कि बारिश का पानी भरने से यहां भरा गया बालू अंदर बैठ गया है. मंगलवार को फिर गोफ की भराई की जाएगी. बेहतर ढंग से गोफ को भरने के उदेश्य से ही धीरे-धीरे भराई की जा रही है.

Also Read: धनबाद रेल हादसा : मजदूरों ने कहा – ‘करंट ने मुझे दूर फेंका, हम तो बच गये, लेकिन…

बता दें कि इससे पहले भी धनबाद के कुसुंडा क्षेत्र के गोधर छह नंबर कालोनी के पास 26 मई की सुबह लगभग सात बजे अचानक एक बड़ा गोफ बन गया था. इससे जहरीली गैस निकलने से आसपास के लोग दहशत में थे. गोफ का दायरा लगभग आठ फुट था. घटनास्थल से थोड़ी ही दूरी पर गोधर तीन नंबर बस्ती में घनी आबादी रहती है. पास में तीन नंबर कोलियरी का हवा चानक है. इसका मुहाना बीसीसीएल प्रबंधन ने लोहे की चादर से ढंक रखा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें