कतरास.
न्यू आकाशकिनारी कोलियरी के मैगजीन घर के पास स्थित जंगल में शनिवार की दोपहर समय आग लग गयी. इसकी सूचना मिलते ही गोविंदपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक जीसी साहा, मैनेजर अमित कुमार सहित अन्य अधिकारी वहां पहुंचे. गोविंदपुर क्षेत्र के सीआइएसएफ इंस्पेक्टर व बल के जवान भी वहां जुट गये, तुरंत इसकी सूचना रेस्क्यू फायर स्टेशन धनसार को दी गयी. सूचना मिलते ही फायर स्टेशन के अलावा कतरास व ब्लॉक दो क्षेत्र का अग्निशामक वाहन मिनटों में पहुंच गया. इसके आग पर काबू पा लिया गया. अगर आग मैगजीन घर तक पहुंच जाती है, तो एक बड़ी दुर्घटना घट सकती थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है