10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : भागा बाजार के बंद घर में विस्फोट के साथ लगी आग, गृहस्वामी ने चचेरे भाइयों के खिलाफ की शिकायत

Dhanbad News : भागा बाजार के बंद घर में विस्फोट के साथ लगी आग, गृहस्वामी ने चचेरे भाइयों के खिलाफ की शिकायत

Dhanbad News : जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के भागा बाजार आरा पट्टी मोहल्ला में सोमवार की सुबह इरफान अहमद उर्फ शेरू के बंद आवास में जोरदार विस्फोट के साथ आग लग गयी. उसमें घरेलू सामान जलकर राख हो गये. इरफान के बगल में रह रहे उसके चचेरे भाई अफरोज कुरैशी की पुत्री सुहाना परवीन (13) के दोनों पैर मामूली रूप से जल गये. विस्फोट होने से सीढ़ी की साइड दीवार और दरवाजा की दीवार टूट गयी. आवाज से क्षेत्र में अफरातफरी मच गयी. स्थानीय लोगों ने एक घंटे की मशक्कत कर घर में लगी आग को पानी से बुझाया. स्थानीय लोग विस्फोट की आवाज को बम विस्फोट होने की बात कह रहे हैं. लेकिन घर में विस्फोट कैसे और किस चीज से हुई है, आग कैसे और किसने लगायी, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इरफान सपरिवार बरारी में रहता है. विस्फोट की सूचना पर सुबह घर आया. सूचना पर पाकर थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. जली वस्तुओं के अवशेष को जब्त कर लिया.

चल रहा है दो परिवारों के बीच जमीन विवाद

घटना को लेकर इरफान अहमद ने थाना में शिकायत कर अपने चचेरे भाई बयाम कुरैशी, उसके पुत्र अफजल कुरैशी, उसकी पत्नी यास्मीन खातून पर पैतृक संपत्ति को हड़पने के उद्देश्य से उसकी हत्या करने की साजिश रचने और उसके घर में आग लगाने का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है. जबकि चचेरे भाइयों में बयाम कुरैशी, अफरोज और फिरोज ने पुलिस को बताया कि इरफान पर आपराधिक छवि का युवक है. जमीन विवाद में वह डराता-धमकाता रहता है. उसने खुद अपने घर में बम विस्फोट कर आग लगायी और झूठे केस में हमलोगों को फंसाने की साजिश रची है. सनद रहे कि दोनों परिवारों के बीच घर की जमीन को लेकर विवाद चल रहा है.

क्या कहते हैं जोड़ापोखर थानेदार

बम विस्फोट की बात गलत है. इरफान के घर से पटाखा जब्त हुआ है. ,संभवतः आग लगने के बाद पटाखा जला हो. आग में जली वस्तुओं के अवशेष की फोरेंसिक जांच करायेंगे. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. घटना के लिए जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

राजेश प्रकाश सिन्हा,

इंस्पेक्टर सह थानेदार, जोड़ापोखर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel