वरीय संवाददाता, धनबाद,
सरायढेला थाना अंतर्गत बगुला बस्ती में जमीन विवाद को लेकर शनिवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस घटना में दोनों पक्ष के लोग घायल हुए हैं. घटना के बाद दोनों पक्ष के लोग एसएनएमएमसीएच पहुंचे. इमरजेंसी में एक-दूसरे से सामना होने के बाद सभी उग्र हो गये और आपस में भिड़ गये. इमरजेंसी में दोनों पक्ष के लोगों के पहुंचने पर लगभग आधे घंटे तक हंगामा चलता रहा. बाद में सुरक्षा में तैनात होम गार्ड ने लोगों को शांत कराया. मारपीट की घटना में दोनों पक्ष की ओर से सरायढेला थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. एक पक्ष के मोतीलाल गोप को ज्यादा चोट आयी है. इलाज के लिए उसे एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. वहीं दूसरे पक्ष के घायलों काे इलाज के बाद अस्पताल से छोड़ दिया गया. भेलाटांड़ निवासी मोतीलाल ने बताया कि बगुला बस्ती में उनकी जमीन है. शनिवार को उन्हें सूचना मिली कि श्याम सुंदर गोप, राम प्रसाद गोप, अनिल गोप, जय प्रकाश गोप समेत अन्य उनकी जमीन कब्जा कर रहे हैं. वे पहुंचे और विरोध किया. इसी बात को लेकर लोगों ने उनके साथ मारपीट की. इस घटना में उनके सिर फट गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है