Dhanbad News : निरसा थाना क्षेत्र के भलजोड़िया ट्रांसफॉर्मर के समीप मंगलवार की रात अपराधियों ने सागर साहनी (18) नामक युवक को गोली मार दी, उससे वह घायल हो गया. घायल इसीएलकर्मी नंदलाल मल्लाह का पुत्र है. उसकी जांघ में गोली लगी है. पुरानी रंजिश में घटना को अंजाम दिये जाने की बात कही जा रही है. मामले में पुलिस ने पीठाकियारी निवासी सुजीत रविदास, राहुल रविदास एवं राज कुमार दास व अंसार मोहल्ला के एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मामले को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा है. सागर व सुजीत का घर इसीएल आवासीय कॉलोनी में ही है. दोनों पड़ोसी हैं.
आइपीएल मैच देख कर लौट रहा था, तो घेर कर घटना को दिया अंजाम
घायल सागर मल्लाह ने पुलिस को कहा कि वह अपने दोस्त के घर निरसा खटाल से आइपीएल का फाइनल मैच देखकर घर लौट रहा था. तभी भलजोड़िया ट्रांसफॉर्मर के पास पहले से रेकी करने वाले एक स्कूटी एवं बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें रुकवा कर गोली मार दी. लगातार तीन राउंड फायरिंग की गयी. उसमें एक गोली उसकी जांघ पर लगी. इसके बाद वह बेहोश हो गया. कुछ देर बाद होश आने पर उसने इसकी जानकारी परिजनों को दी, तो परिजन उसे निरसा थाना ले गया. वहां से एसएनएमएमसीएच धनबाद भेजा गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.पिता ने कहा- सुजीत से चल रही थी अदावत, उसी ने मारी गोली
सागर के पिता नंदलाल मल्लाह ने कहा कि सुजीत रविदास मेरे पुत्र को लगातार गोली मार देने की धमकी दे रहा था. इसका कारण यह है कि सागर लगातार सुजीत को गो तस्करी का आरोप लगाये जाने का विरोध कर रहे थे. सुजीत रविदास से पहले से ही झमेला चल रहा है. सुजीत कहता था कि तुम्हारा पुत्र गो तस्करी करता है, जबकि इस तरह का कोई भी मामला नहीं है. कहा कि मेरे पुत्र को जान मारने की मंशा थी. बेहोश होने के कारण वह इसलिए भाग गया कि उसे लगा कि सागर की जान चली गयी है.सागर है अपराधी किस्म का युवक, पति को फंसाने की साजिश : सुलेखा देवी
इधर, सुजीत रविदास की पत्नी सुलेखा देवी पुलिस को बताया कि रात सात बजे से उसके पति घर में ही थे. सागर का आचरण खराब है. इसको लेकर थाना में पहले शिकायत भी की गयी थी. रात में किसने गोली मारी है, इसकी कोई जानकारी नहीं है. सागर पहले भी जेल जा चुका है. वह अपराधी किस्म का युवक है. मेरे पति का इसमें कोई लेना-देना नहीं है.क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
इस संबंध में एसडीपीओ रजत माणिक बाखला ने कहा कि एक युवक को गोली लगने की जानकारी मिली है. पुलिस जल्द ही मामले का पर्दाफाश करने में लगी हुई है. अपराधियों को बख्शा नहीं जायेगा. कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है