Dhanbad News : निःशक्त सहायतार्थ योजना के तहत दिव्यांगों तथा राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत वरीय नागरिकों को मुफ्त सहायक यंत्र या उपकरण उपलब्ध कराये जाने को लेकर मंगलवार को पूर्वी टुंडी प्रखंड सभागार में जांच शिविर लगाया गया. प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से शिविर में दर्जनों दिव्यांग पहुंचे. शिविर में चिह्नित लाभार्थियों को उनकी आवश्यकतानुसार ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, सुनने की मशीन, बैसाखी और अन्य सहायक उपकरण प्रदान किये जायेंगे. शिविर में मुख्य रूप से डॉ दीपक कुमार मंडल, डॉ ज्ञानेंदु कुमार सिंह, पर्यवेक्षिका नीतू कुमारी, डालसा के पीएलवी ओमप्रकाश दास, प्रदीप गोराईं, मुखिया मो एनुल हक, मुखिया खोमा मोदक, प्रवीण कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

