बीसीसीएल के नाम से निबंधित लगभग 18 सौ वाहनों का रजिस्ट्रेशन फेल है. इसके अलावा टैक्स का भी भुगतान अपडेट नहीं किया गया है. सरकार को करोड़ों का राजस्व का नुकसान हुआ है. जिला परिवहन विभाग ने बीसीसीएल प्रबंधन को नोटिस भेजा है. 10 मार्च को अपराह्न दो बजे डीटीओ कार्यालय आ कर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है.
क्या है पूरा मामला :
जिला परिवहन पदाधिकारी सीपी द्विवेदी ने बीसीसीएल के सीएमडी को एक पत्र भेजा है. पत्र में कहा गया है कि ऑनलाइन वाहन पोर्टल के अनुसार बीसीसीएल के नाम से लगभग 18 सौ वाहनें निबंधित हैं. इन वाहनों में अधिकांश का रोड टैक्स अपडेट नहीं है. इससे सरकार को भारी पैमाने पर राजस्व का नुकसान हो रहा है. इनमें से कई वाहनों का बीमा एवं फिटनेस भी फेल है. सरकार को भारी राजस्व का नुकसान बताया जा रहा है. यह गंभीर मामला है. जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी ने पत्रकारों को बताया कि बीसीसीएल के नाम पर लगभग 1900 वाहनों का पंजीकरण फेल है. कर भुगतान नहीं किया गया है. जिससे सरकार को भारी राजस्व की हानि हो रही है. बीसीसीएल प्रबंधन को नोटिस जारी किया गया है. 10 मार्च को जवाब देने को कहा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है