Dhanbad News: कोलकाता पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र के खरनागड़ा स्थित विवेकानंद कॉलोनी के एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान 19 वर्षीय शिबू कुमार डे, पिता विदेशी डे के रूप में हुई है. कोलकाता के विधान नगर साइबर थाना में दर्ज साइबर ठगी के मामले में कोलकाता पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. कोलकाता पुलिस ने इस संबंध में स्थानीय पुलिस को पहले ही सूचना दे दी थी. सरायढेला पुलिस की सहयोग से कोलकाता पुलिस ने युवक के घर पर छापेमारी की. शिबू कुमार डे को उसके घर से हिरासत में लिया गया. पुलिस टीम ने उसकी पहचान की पुष्टि के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया. कोलकाता पुलिस उसे अपने साथ ले गयी. पुलिस सूत्रों के अनुसार शिबू कुमार डे पर कोलकाता में कई लोगों से ऑनलाइन धोखाधड़ी कर पैसे ठगने का आरोप लगाया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

