विशेष जागरूकता अभियान के दौरान सीसीआर डीएसपी सुमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शहर के प्रमुख इलाकों में लोगों से संपर्क कर बताया कि दुर्घटना, अगलगी, अपराध, स्वास्थ्य आपातकाल या किसी भी संकट में डायल 112 पर कॉल कर तुरंत पुलिस, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस व अन्य सेवाओं की मदद ली सकती है.
आपात स्थिति में समय पर विश्वसनीय सहायता पहुंचाना उद्देश्य
उन्होंने बताया कि अभियान के तहत न सिर्फ 112 सेवा की जानकारी दी जा रही है, बल्कि यातायात नियम और सड़क सुरक्षा से जुड़ी जरूरी बातों से भी लोगों को अवगत कराया जा रहा है. डायल 112 सेवा का मुख्य उद्देश्य है हर जरूरतमंद तक आपात स्थिति में समय पर विश्वसनीय सहायता पहुंचाना है. धनबाद में डायल 112 का रिस्पांस टाइम मात्र पांच मिनट है, यानि मदद के लिए फोन आने पर कुछ ही मिनट में सहायता के लिए पुलिस टीम मौके पर होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

