Dhanbad News : चिटाहीधाम के मैदान में आयोजित सांसद खेल महोत्सव के समापन समारोह में महिला एवं पुरुष वर्ग के लिए फुटबॉल, क्रिकेट, कबड्डी, मैराथन दौड़, वॉलीबॉल, योगासन, कुश्ती, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, जूडो-कराटे सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं. उनमें ग्रामीण क्षेत्रों से आयीं 150 से अधिक टीमों ने भाग लिया. महिला फुटबॉल का फाइनल मुकाबला धनबाद व बोकारो के बीच खेला गया. उसमें धनबाद ने 1–0 से बोकारो को पराजित किया. धनबाद की ओर से सुनीता टुडू ने निर्णायक गोल किया. पुरुष फुटबॉल में बोकारो व धनबाद के बीच मुकाबला हुआ. उसमें बोकारो ने 1–0 से धनबाद को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. बोकारो के सत्यम कुमार ने विजयी गोल दागा. पुरुष कबड्डी में धनबाद ने बोकारो को पराजित कर जीत दर्ज की, जबकि महिला कबड्डी में चंदनकियारी व बोकारो के बीच हुए मुकाबले में बोकारो ने विजय प्राप्त की. सभी विजेता एवं उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा ट्रॉफी व पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर पूर्व डीजीपी अतुल वर्मा, सिम्फर निदेशक एके मिश्रा, आइएसएम निदेशक विनय कुमार, डीपी मुरली कृष्ण रमैय्या, डीटी संजय सिंह, गणेश मिश्रा, घनश्याम ग्रोवर, तारा देवी, रमेश राही, जगरनाथ शाही, चंद्रशेखर अग्रवाल, सुरेश चौधरी, जयदेव राय, श्रवण राय, नितिन भट्ट, सुरेश साव, हरि प्रकाश लाटा, बच्चू राय, खुशवंत देवा, अजय कुमार महतो, बिट्टू सिंह, बलराम चौहान, नीपु सिंह, गोपाल सिंह, नागेश्वर सिंह, देवानंद साव, संजय सिन्हा, संजय कुमार झा, परिंदा सिंह, आनंद दुबे, सरोज विश्वकर्मा, अजय नारायण, धीरज मिश्रा, सतेंद्र कुमार, दिनेश हेलिवाल, राजू शर्मा, उदय शंकर दुबे आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

