अदालत से
विधि प्रतिनिधि, धनबाद
डुमरी विधायक सह झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो की ओर से दायर डिस्चार्ज पिटीशन पर सुनवाई शुक्रवार को एमपी एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश दुर्गेश चंद्र अवस्थी की अदालत में हुई. उनकी ओर से उनके अधिवक्ता ने बहस पूरी की. अदालत ने अभियोजन पक्ष की बहस के लिए अगली तारीख 19 सितंबर निर्धारित कर दी. 27 नवंबर 2023 को रवि कुमार आनंद की शिकायत पर जयराम महतो व अन्य के खिलाफ बोकारो जिला के सियालजोरी थाना में प्राथमिकी कांड संख्या 118/23 दर्ज की गयी थी. यह मामला वेदांता प्लांट के मजदूर के आंदोलन से जुड़ा है. बताया गया कि 27 नवंबर 2023 को प्लांट में मजदूरों द्वारा जयराम महतो की तस्वीर लगाकर बैनर लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था. इस कारण वेदांता फोर लेन रोड जाम हो गया. वाहनों का आवागमन ठप हो गया. इस कारण प्लांट को आर्थिक नुकसान पहुंचा.
नेशनल लोक अदालत आज :
सिविल कोर्ट धनबाद में नेशनल लोक अदालत 13 सितंबर को होगी. नेशनल लोक अदालत के लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधीश मयंक तुषार टोपनो ने बताया कि नेशनल लोक अदालत का रांची से ऑनलाइन उद्घाटन झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश त्रलोक सिंह चौहान करेंगे. उन्होंने बताया कि नेशनल लोक अदालत की सफलता के लिए विभिन्न विभाग, बैंक, इंश्योरेंस कंपनियों के साथ लगातार बैठकें की जा रही है. विवादों के निबटारे के लिए 12 बेंच गठित की गयी है. इसमें न्यायिक पदाधिकारी के अलावा डालसा के पैनल अधिवक्ता, सिविल कोर्ट के कर्मचारी ,विभिन्न विभागों के पदाधिकारी शामिल रहेंगे. उन्होंने आम लोगों से अपील कि वह अपने विवादों का निबटारा नेशनल लोक अदालत के माध्यम से करायें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

