19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : उपायुक्त ने किया टुंडी व गोविंदपुर स्थित कृषक पाठशाला का निरीक्षण

उपायुक्त ने कहा कि कृषक पाठशाला मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है. इसके तहत स्थानीय किसानों को अपने पैरों पर खड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं.

प्रतिनिधि, टुंडी/गोविंदपुर

उपायुक्त आदित्य रंजन ने रविवार को टुंडी व गोविंदपुर स्थित कृषक पाठशाला का निरीक्षण किया. उपायुक्त ने टुंडी में पाठशाला के निर्माण में विलंब को लेकर नाराजगी जतायी. संवेदक को जल्द से जल्द कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने बिरसा ग्राम विकास योजना से इलाके के अधिक से अधिक किसानों को जोड़ने का निर्देश दिया, ताकि किसानों का विकास हो सके. गोविंदपुर में उपायुक्त ने कहा कि कृषक पाठशाला मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है. इसके तहत स्थानीय किसानों को अपने पैरों पर खड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं. परंतु अगर कृषक पाठशाला की स्थिति अच्छी नहीं होगी तो हम किसानों को बेहतर प्रशिक्षण नहीं दे पायेंगे. उपायुक्त ने फार्म के एजेंसी को एक महीने का अंतिम समय देते हुए निर्देशित किया कि शेष कार्य अविलंब सुनिश्चित करें. मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी अभिषेक मिश्रा, गोविंदपुर बीएओ जसीम अख्तर, मुकेश राय आदि मौजूद थे.

14 नवंबर तक काम पूरा करने का दिया निर्देश :

टुंडी में कृषि विभाग व सुनीता फाउंडेशन के लोगों से उपायुक्त ने कृषक पाठशाला से जुड़ी हर बिंदुओं की जानकारी ली. उपायुक्त ने कहा कि कृषक पाठशाला के अधीन तालाबों का सौंदर्यीकरण किया जायेगा. पाठशाला के अंदर फुटपाथ का निर्माण मनरेगा के तहत कराया जायेगा. उन्होंने 14 नवंबर तक काम पूरा करने का निर्देश दिया. कहा : पाठशाला का निर्माण के दौरान तालाब की आधारशिला रखी जायेगी. उन्होंने गोदाम में पड़े कचरे को नीलामी के लिए सूची बनाकर 25 अगस्त तक फाइल बढ़ाने का निर्देश दिया. इस दौरान कृषक पाठशाला में कार्यरत एजेंसी सुनीता फाउंडेशन के सभी कर्मी, जिला कृषि पदाधिकारी, बीडीओ विशाल कुमार पांडेय, बीएओ बबलेश साह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel