Dhanbad News : एग्यारकुंड प्रखंड की गोपीनाथपुर पंचायत के शिवडंगाल मंदिर स्थित तालाब का सौंदर्यीकरण का कार्य ग्रामीणों द्वारा बंद करा दिये जाने के बाद शनिवार को मामले को सुलझाने को लेकर शिव मंदिर प्रांगण में ग्रामीणों की बैठक शनिवार को हुई, परंतु हो हंगामे के कारण स्थगित कर दी गयी. तालाब का सौंदर्यीकरण पंचायत समिति फंड से किया जा रहा था. लेकिन कार्ययोजना स्थल पर शिलापट्ट नहीं लगाये जाने, योजना की प्राक्कलन राशि व अध्यक्ष-सचिव का नाम अंकित करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने काम को बंद करा दिया था. इसे लेकर दोनों पक्षों द्वारा निरसा थाना में एक दूसरे के खिलाफ शिकायत भी की गई है. बैठक के दौरान पंसस आशा बाउरी व ग्रामीणों के बीच नोकझोंक भी हुई. मामले को बढ़ता देख ग्रामीणों ने बैठक क स्थगित कर दूसरे दिन बैठक करने का निर्णय लिया. मौके पर मुखिया पति रामदेव पासवान, पूर्व पंसस जानु बाउरी, घोषाल राम, जीवन बाउरी, राकेश बाउरी, राजकुमार सिंह, सनातन बाउरी, राजेश बाउरी, झंटू बाउरी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है