22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: ओल्ड स्टेशन कॉलोनी में जल्द शुरू होगा मॉल व क्वार्टरों का निर्माण

ओल्ड स्टेशन कॉलोनी में मॉल और कर्मचारियों के लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस रेलवे कॉलोनी बनाने की कवायद तेज हो गयी है.

ओल्ड स्टेशन कॉलोनी में मॉल और कर्मचारियों के लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस रेलवे कॉलोनी बनाने की कवायद तेज हो गयी है. पुराने क्वार्टरों को तोड़ दिया गया है. अब निर्माण कार्य शुरू करने की तैयारी चल रही है. योजना की प्राक्कलित राशि 44 करोड़ रुपये है. यहां मॉल और बहुमंजिली कर्मचारी आवास निर्माण की निगरानी रेलवे लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी कर रही है.

एक लाख 51 हजार 18.50 स्क्वायर मीटर भूमि है

ओल्ड स्टेशन में एक लाख 51 हजार 18.50 स्क्वायर मीटर भूमि है. इसमें 60 हजार 407.40 स्क्वायर मीटर भूमि 99 साल की लीज पर दी गयी है. इसमें मॉल का काम होना है. जबकि 81 हजार 766 स्क्वायर मीटर में रेल कर्मचारियों के क्वार्टर का निर्माण कराया जाएगा.

236 यूनिट क्वार्टर का होगा निर्माण

ओल्ड स्टेशन पर 236 यूनिट क्वार्टर का निर्माण कराया जाना है. रेलवे की जमीन पर मॉल निर्माण कराने के साथ-साथ 236 रेल आवास भी होगा. रेल आवास फ्लैट जैसे बनेंगे, जिनमें सभी सुविधाएं मौजूद रहेंगी. इसे स्मार्ट कॉलोनी के तौर पर विकसित किया जाना है, जहां आवासीय सुविधा के साथ ही शॉपिग मॉल की भी सुविधा रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel