Dhanbad News: धनबाद निवासी कर्नल जेके सिंह को दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड-2026 में हिंदी कमेंट्री के चयन किया गया है. कर्नल जेके सिंह को झारखंड पुलिस की सैप-2 (नक्सल विरोधी बटालियन) में तैनाती के दौरान उन्हें पांच बाल सुधार गृहों की आंतरिक सुरक्षा की विशेष ज़िम्मेदारी सौंपी गयी थी. कर्नल जेके सिंह को जम्मू-कश्मीर में एक एंटी टेररिस्ट ऑपरेशन के लिए गैलेंट्री अवॉर्ड दिया गया था, जिसमें हिजबुल मुजाहिदीन का डिस्ट्रिक्ट कमांडर मारा गया था. कर्नल जेके सिंह ने लश्कर-ए-तैयबा के मुजाहिदीन ग्रुप के आइयूएम के डिस्ट्रिक्ट कमांडर समेत 6 टेररिस्ट को जिंदा पकड़ा था. कर्नल श्री सिंह को सरकार द्वारा धनबाद में बारामुड़ी मौजा में दो एकड़ कृषि भूमि तथा 12.5 डिसमिल आवासीय जमीन आवंटित की गयी है, लेकिन उन्हें स्वेच्छा से उक्त जमीन सरकारी को लौटा दी थी, ताकि जरूरतमंदों को उक्त जमीन आवंटित की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

