Dhanbad News : साउथ गोविंदपुर कोलियरी के कर्मी हरिश्चंद्र प्रसाद की इलाज के दौरान मौत हो गयी. वह 26 मार्च को काम पर आने के क्रम में कार्यस्थल के समीप चक्कर आने से गिर गये थे. सहकर्मियों द्वारा उन्हें केंद्रीय चिकित्सालय धनबाद में भर्ती कराया गया. जहां से उन्हें विभिन्न हॉस्पिटल में इलाज के लिए रेफर किया गया था. लेकिन दो जून को उसकी मौत हो गयी. दिवंगत की पत्नी भानुमति देवी एवं परिवार के सदस्यों ने मृत कर्मी के शव को एबीजी परियोजना में लाकर रखा और अपने पुत्र धीरज कुमार प्रसाद को औपबंधिक नियोजन की मांग की. संयुक्त मोर्चा ने भी मृत कर्मी के पुत्र को प्रोविजनल नियुक्ति के लिए एवं सभी बकाया भुगतान के लिए कहा. प्रबंधन ने सहमति जताते हुए उनके आश्रित पुत्र को तत्काल नियोजन दिया. साथ ही, सभी बकाया भुगतान पर सहमति हुई. मौके पर पीओ एसके शरण, डिप्टी सीपीएम अमित कुमार, आलोक रंजन, धकोकसं के सुशील कुमार सिंह, गजेंद्र कुमार, तेजलाल प्रसाद, चंद्रशेखर महतो, विजय सिंह, रामबच्चन पासवान, विश्वजीत चौहान, संजय मिस्त्री आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है