Dhanbad News: कुमारधुबी में सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद हुई थी घटनाDhanbad News: कुमारधुबी ओपी क्षेत्र के जीटी रोड पर दो दिन पहले सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद रोड जाम व उपद्रव मामले में ओपी प्रभारी राजेश लोहरा की शिकायत पर 16 नामजद और 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले में सड़क जाम कर अशांति व दहशत फैलाने, उपद्रव मचाने का आरोप लगाया गया है. भाजपा नेत्री रानी सिंह को मुख्य आरोपी बनाया गया है. उनपर भीड़ को उकसा कर उपद्रव फैलाने का आरोप है. आक्रोशित लोगों ने वाहनों में तोड़फोड़ व पुलिस के साथ दुर्व्यवहार भी किया था. ट्रैक्टर चालक अर्जुन भुइयां को बचाने के क्रम में गलफरबाड़ी प्रभारी दीपक दास व अन्य पुलिसकर्मी चोटिल हो गये थे.
ये बनाये गये हैं नामजद
प्राथमिकी में भाजपा नेत्री रानी सिंह, सोनू सिंह व मुकुल ठाकुर (भालोकसुंधा), संजय रवानी, प्रकाश डे, नन्हकू दुबे, राहुल मोदक, टिंकू रवानी, राजू रवानी, सोनू रवानी, विक्की बाउरी, शैलेश रवानी व सलमान अंसारी (एग्यारकुंड पानी टंकी), मुन्ना मंडल (बंगाली बस्ती), शिवकुमार भुईयां (शिवलीबाड़ी मुंडाधौड़ा), सोनू अंसारी (शिवलीबाड़ी) शामिल हैं.
दुर्भावना से प्रेरित होकर दर्ज किया गया है केस : रानी सिंह
इधर, भाजपा नेत्री रानी सिंह ने कहा कि दुर्भावना से प्रेरित होकर पुलिस ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. जाम के दौरान उपद्रव फैलाने का आरोप गलत है. भाजपा कार्यकर्ता होने के नाते पीड़ित परिवार से मिलने गयी थी. परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग कर रही थी. उन्होंने मामले की जांच करने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है