35.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: 21 घंटे बाद निकाला दामोदर में डूबे शिवम मल्लिक का शव

Dhanbad News: 21 घंटे बाद निकाला दामोदर में डूबे शिवम मल्लिक का शव

Dhanbad News: रविवार को नहाने के दौरान डूबे थे पांच दोस्त, चचेरे भाई अविनाश की पहले ही हो गयी थी मौत झरिया-जोड़ापोखर.सुदामडीह थाना क्षेत्र के मोहलबनी दामोदर नदी घाट में नहाने के दौरान रविवार की दोपहर डूबे पांच साथियों में दूसरे युवक शिवम मल्लिक का शव एनडीआरएफ की टीम ने 21 घंटे बाद एनडीआरएफ की टीम ने निकाल बाहर किया. उसके चचेरे भाई अविनाश का शव रविवार को ही निकाला जा चुका था, जबकि तीन अन्य को सुरक्षित निकाल लिया गया था. सोमवार को सुबह नौ बजे एनडीआरएफ की 30 सदस्यीय टीम मोहलबनी घाट पहुंची. एनडीआरएफ की टीम ने सबसे पहले टीम के इंस्पेक्टर देवीकांत पांडेय व एसआइ गोपाल कुमार के नेतृत्व में शिवम के डूबने वाले स्थल की जानकारी ली. उसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन की तैयारी शुरू हुई. इसी बीच बिरसा पुल के ऊपर से किसी व्यक्ति को पानी में शिवम का सिर दिखा. उसके बाद स्थानीय लोग व एनडीआरएफ ने रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला. उसके बाद पुलिस उसे टाटा जामाडोबा अस्पताल ले गयी.

परिजनों के आग्रह पर नहीं हुआ शवों का पोस्टमार्टम :

मृतक के परिजनों ने टाटा अस्पताल पहुंचे सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो से आग्रह किया कि शव बिना पोस्टमार्टम कराये ही उन्हें दिलाया जाये. फिर विधायक ने जिला के वरीय प्रशासनिक अधिकारियों से बात की. उसके बाद पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरी कर बिना पोस्टमार्टम के अविनाश व शिवम का शव परिजनों को सौंप दिया. मौके पर झरिया सीओ मनोज कुमार, जोड़ापोखर सर्किल इंस्पेक्टर पर आशुतोष कुमार, सुदामडीह थानेदार राहुल कुमार सिंह, पाथरडीह थानेदार रवि कुमार, झरिया अंचल के सीआइ अभय कुमार सिन्हा, नीरज कुमार, रमेश कुमार मौजूद थे. झरिया सीओ मनोज कुमार एवं जोड़ापोखर सर्किल इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार ने नदी के डेंजर जोन में जल्द बोर्ड लगाने का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel