Dhanbad News : साधन रवानी की 33वीं पुण्यतिथि पर प्राथमिक विद्यालय छोटा नगरी में रविवार को युवा रक्त संघ द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर के पूर्व साधन रवानी की तस्वीर पर दिवंगत की पत्नी चंदा देवी ने श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. समारोह में वक्ताओं ने कहा कि साधन रवानी ने हमेशा अन्याय, अत्याचार के खिलाफ आवाज बुलंद की थी. शिविर में महिला, पुरुष, युवाओं ने बढ़-चढ़ कर रक्तदान किया. उसमें तकरीबन 80 यूनिट ब्लड लोगों ने रक्तदान किया. मौके पर युवा रक्त संघ ने रक्तदान करने वाले एवं सामाजिक कार्यकर्ता, अतिथियों को सम्मानित किया. मौके पर शारदा सिंह, सरिता देवी, जिप सदस्य सुभाष रवानी, जिप सदस्य मो इसराफिल, नीलकंठ रवानी, चुन्ना यादव, विकास महतो, भाजपा नेता अजय सिंह, मंजीत सिंह, विकास महतो, श्वेता किन्नर, बीसीकेयू नेता हलधर महतो, मुखिया निरंजन गोप, नरेश महतो, विनोद रवानी, दीपेश चौहान, नरेश रवानी, नागेन्द्र रवानी, वीरेंद्र रवानी, गौतम मंडल, मंटू रवानी, जगेश्वर रवानी, अजय रवानी, मानिक रवानी, अमृत कुमार रवानी आदि शामिल थे. संचालन राजेश स्वर्णकार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है