Dhanbad News : विधायक अरूप चटर्जी ने एग्यारकंड प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को जनप्रतिनधि कक्ष का उद्घाटन किया. बीडीओ मधु कुमारी व सीओ कृष्ण कुमार मरांडी ने विधायक श्री चटर्जी को पुष्पगुछ देकर सम्मानित किया. इस दौरान जिप सदस्य बादल चंद्र बाउरी व गुलाम कुरैशी सहित सभी पंचायत के मुखिया व ग्रामीण मौजूद थे. उद्घाटन के बाद विधायक श्री चटर्जी प्रखंड सभागार में बैठक कर लोगों की समस्या से अवगत हुए. पंचायत प्रतिनिधियों ने एग्यारकुंड क्षेत्र में घोर जल संकट, व अन्य समस्या से अवगत कराया. श्री चटर्जी ने कहा कि राज्य के विधायकों ने विधानसभा में प्रत्येक प्रखंड कार्यालय में जनप्रतिनिधि कक्ष बनाने की मांग की थी. मेरा प्रयास रहेगा कि प्रतिमाह कम से कम एक दिन बैठक कर जनता की समस्या से अवगत होकर समस्या का समाधान किया जायेगा. मौके पर प्रधान लिपिक प्रकाश चंद्र महतो, मुखिया मनोज राउत, अजय पासवान, बबलू महतो, अनामिका देवी, चंचल देवी, मलिका मेहर निगार, विश्वनाथ बाउरी, अनूप मजूमदार, आगम राम, संतु चटर्जी, पीएल मुर्मू, कमल बाउरी, नागेन्द्र कुमार, मनोरंजन मल्लिक, राजेश यादव, रोशन मिश्रा, कृष्णा यादव, नांटू गोस्वामी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है