पुटकी.
पुटकी मिडिल स्कूल प्रांगण में पिछले 40 वर्षों से अधिक समय से रामनवमी के अवसर पर हो रहा अखाड़ा का खेल रविवार को रद्द कर दिया गया. सभी अखाड़ों दलों ने जिला प्रशासन पर जबरन साउंड बॉक्स खोलवाने का आरोप लगाया है. इसमें कुल 14 अखाड़ा दल हैं. सूचना पाकर डीएसपी विधि-व्यवस्था नौशाद आलम, शंकर कामती, पुटकी सीओ विकास आनंद, पुटकी थाना प्रभारी वकार हुसैन, पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल पहुंचे और अखाड़ा दलों से बात की. लेकिन उन्होंने खेल के प्रदर्शन करने से इनकार कर दिया. आयोजन समिति के अध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद शुक्ला, सचिव आंनद वर्मा समेत सभी अखाड़ा दलों ने प्रशासन की कार्यशाली पर विरोध जताया.क्या है मामला :
पुटकी श्रीनगर, पुटकी 13 नंबर, 3 नंबर, पुटकी बाउरी बस्ती का अखाड़ा दलों को जुलूस लाने के पूर्व ही पुटकी पुलिस ने उच्च न्यायालय के आदेश का हवाला देते हुए साउंड बॉक्स खोलवा दिया. इसके विरोध में अखाड़ा दल पुटकी मिडिल स्कूल प्रांगण में पहुंचे और नारेबाजी शुरू कर दी. इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक हो-हंगामा होता रहा. डीएसपी नौशाद आलम ने कहा डीजे व अन्य साउंड सिस्टम को बजने को लेकर गलतफहमी के कारण विवाद उत्पन्न हुआ. मामले की जांच की कराया जायेगा, आखिर किस कारण से ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई. वहीं विधायक राज सिन्हा ने कहा कि आयोजन का स्थगित होना दुर्भाग्यपूर्ण है. मामले को लेकर एसएसपी से शिकायत की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है