इसके बाद उक्त सिरफिरे युवक को कंटेनर से उतारने की कवायद शुरू हुई. आरपीएफ के साथ रेल कर्मचारियों ने कंटेनर में सीढ़ी लगाकर उसे उतारने का प्रयास किया, युवक नीचे उतरने को तैयार नहीं था. वह कंटेनर के ऊपर बैठ कर मोबाइल चलाते हुए दिखा. वह बार-बार सीढ़ी को हटा दे रहा था. काफी मशक्कत के बाद उसे नीचे उतारा गया.
सीढ़ी से युवक के सिर में लगी चोट
युवक को जबरन नीचे उतारने के दौरान सीढ़ी से उसके सिर में चोर लग गयी और सिर से खून निकलने लगा. किसी तरह उसे उतार कर प्लेटफॉर्म संख्या एक पर लाया गया. आरपीएफ द्वारा बार-बार पूछे जाने के बाद भी उसने अपना नाम-पता नहीं बताया.
प्लेटफॉर्म पर भी किया हंगामा
युवक ने धनबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर भी हंगामा किया. वह आरपीएफ के सामने ही जमीन पर अपना सिर पटकने लगा. इससे उसका सिर लहूलुहान हो गया. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि युवक पहले से ही कंटेनर पर सवार होकर आया था. धनबाद स्टेशन में उसपर लोगों की नजर पड़ी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

