धनबाद : कोयला नगर टीवी सेंटर से बीस दिन पूर्व अपहृत आदित्य का कोई सुराग सरायढेला पुलिस नहीं लगा सकी है. इधर, उसके परिवार की चिंता बढ़ती जा रही है. आखिरी बार आदित्य की बात मुख्य अपहरणकर्ता सोनू ने उसके परिवारवालों से 15 मई को करवायी थी, उसके बाद सोनू और आदित्य दोनों का कोई पता नहीं है. सोनू का मोबाइल लोकेशन आखिरी बार बेगूसराय(बिहार) मिला था. उसके बाद से उसका मोबाइल लगातार स्विच ऑफ आ रहा है. सरायढेला पुलिस ने मामले में चार युवकों प्रशांत कुमार राउत, संत्याशु, कौटिल्य उपाध्याय और इंद्रजीत राणा को पहले ही जेल भेज चुकी है.
जबकि कांड का मुख्य आरोपित सोनू फरार है. बहन की शादी में की थी मदद : आदित्य ने सोनू के बहन की शादी में आर्थिक मदद की थी. शायद यही उसके अपहरण की वजह बनी. सोनू को लगा कि आदित्य के अपहरण के बाद उसे फिरौती में मोटी रकम मिल जायेगी. अादित्य तीन मई से अपने घर से लापता है. उसके अगले दिन ही उसके घर में फोन कर फिरौती मांगी गयी थी.