Advertisement
फेसबुक से प्यार, चुपके चुपके शादी, फिर जुदाई
धनबाद : जोड़ाफाटक के युवक व मनईटांड़ की लड़की के बीच हाइटेक प्रेम शादी में जरूर बदला, लेकिन परिजनों को देख लड़की टूट गयी. और इस तरह प्यार में पागल युवक प्रेमिका से पत्नी बनी युवती को घर नहीं ले जा सका. दोनों का फेसबुक के जरिये प्रेम हुआ था. एक साल पहले फेसबुक के […]
धनबाद : जोड़ाफाटक के युवक व मनईटांड़ की लड़की के बीच हाइटेक प्रेम शादी में जरूर बदला, लेकिन परिजनों को देख लड़की टूट गयी. और इस तरह प्यार में पागल युवक प्रेमिका से पत्नी बनी युवती को घर नहीं ले जा सका. दोनों का फेसबुक के जरिये प्रेम हुआ था. एक साल पहले फेसबुक के जरिये दोनों में चेटिंग शुरू हुई, फिर पढ़ाई के बहाने दोनों की नजरें चार हुईं. दोनों ने एक दूसरे को अपना मोबाइल नंबर दिया और धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो गया. शुक्रवार को दोनों ने झरिया के एक मंदिर में साथ जीने-मरने की कसमें खाकर शादी कर ली. लेकिन पुलिस के पास जाना उनके लिए अशुभ रहा. जोड़ाफाटक निवासी हिरेन प्रभुलाल सोनी के पुत्र जीतेंद्र कुमार सोनी व मनईटांड़ स्टेट बैंक कॉलोनी निवासी संजय नारोली की पुत्री साक्षी नारोली क्रमश: इसके नायक व नायिका हैं.
थाना में परिजनों को देख टूट गयी लड़की
जीतेंद्र का बैंकमोड़ में ज्वेलरी की दुकान है. लड़की के पिता का भी बैंकमोड़ में इलेक्ट्रिकल दुकान है. परिजन इनके शादी का विरोध में थे तो दोनों ने शुक्रवार को झरिया के एक मंदिर में जा कर शादी कर ली. इसके बाद सुरक्षा के लिए दोनों महिला थाना पहुंचे. इसी बीच दोनों के परिजन भी पुलिस द्वारा सूचना देने पर वहां पहुंच गये. इस शादी से जीतेंद्र के परिजन खुश थे, जबकि सोनी के परिजन नाखुश. लेकिन, दोनों बालिग थे, इसलिए कोई कुछ नहीं कर पा रहे थे.
इसी बीच लड़की की तरफ से बैंकमोड़ के कई व्यवसायी वहां पहुंच गये और उसे समझा बुझाया तो लड़की परिजनों के साथ जाने को राजी हो गयी. लड़की ने आवेदन में लिखा है कि वह अभी अपने माता-पिता के साथ जा रही है. 15 दिनों के अंदर परिजन रीति रिवाज के अनुसार दोनों का विवाह करवा देंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement