निरसा : निरसा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को अवैध उत्खनन के दौरान इसीएल की बंद फटका कोलियरी की नॉर्थ लायकडीह खदान दोपहर 12.15 बजे जोरदार आवाज के साथ लगभग 50 फीट नीचे जमीन धंस गयी. लगभग एक सौ फीट क्षेत्रफल में जमीन धंसी है. बताया जाता है कि घटना के वक्त वहां दर्जनों की संख्या में ग्रामीण अवैध उत्खनन में लगे थे.
कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कोयला काट रहे ग्रामीण अपने कुछ घायल साथियों को वहां से निकाल कर ले गये हैं. देर रात तक यहां बचाव कार्य शुरू नहीं किया गया है. लोग इसीएल प्रबंधन व जिला प्रशासन की मदद की बाट देख रहे हैं.
