धनबाद: 15.26 लाख धान घोटाला मामले में तीन पैक्स प्रबंधकों व अध्यक्ष पर प्राथमिकी होगी. जिला सहकारिता पदाधिकारी ने संबंधित प्रखंड के सहकारिता पदाधिकारी को प्राथमिकी का आदेश दिया है.
तीनों पैक्स प्रबंधकों को दो बार शो कॉज कर स्पष्टीकरण मांगा गया था. लेकिन जवाब नहीं आने पर एफआइआर का निर्देश जारी किया गया है. पंडुआ पैक्स पर दो लाख 73 हजार, लटानी पैक्स पर 9 लाख 91 हजार व खेसमी पैक्स पर 2 लाख 62 हजार गबन का आरोप है. टुंडी बीडीओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई शुरू की गयी है.
क्या है मामला : धान अधिप्राप्ति योजना के तहत पैक्सों को सरकार की ओर से राशि उपलब्ध करायी गयी थी. उस राशि से किसानों से धान क्रय कर मील में चावल तैयार कराना था. इसके बाद एफसीआइ भेजना था. लेकिन कुछ पैक्स प्रबंधकों ने सांठगांठ से राशि का गलत उपयोग किया. किसानों से धान का क्रय तो किया गया लेकिन ऊंचे भाव में बंगाल या बिहार में बेच दिया गया. जब जांच शुरू हुई तो मील से लेकर पैक्सों में भारी गड़बड़ी का मामला उजागर हुआ. पंडुआ, लटानी, खेसमी व केसका राजा भीटा पैक्स की जांच करायी गयी. टुंडी बीडीओ ने जांच की. जांच में लाखों रुपये गबन का मामला सामने आया.