21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयला अधिकारी 13 से 15 मार्च तक हड़ताल पर जायेंगे

एपेक्स बॉडी की बैठक में निर्णय धनबाद/रांची : कोल इंडिया के अधिकारी 13 से 15 मार्च तक हड़ताल करेंगे. कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन एपेक्स बॉडी (सीइसी) की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक रविवार को रांची के सीएमपीडीआइ में हुई. इसमें सभी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. अधिकारी परफरमेंस रिलेटेड पे (पीआरपी), न्यू […]

एपेक्स बॉडी की बैठक में निर्णय

धनबाद/रांची : कोल इंडिया के अधिकारी 13 से 15 मार्च तक हड़ताल करेंगे. कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन एपेक्स बॉडी (सीइसी) की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक रविवार को रांची के सीएमपीडीआइ में हुई. इसमें सभी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. अधिकारी परफरमेंस रिलेटेड पे (पीआरपी), न्यू पेंशन स्कीम, वेतन विसंगति, कैरियर ग्रोथ के मुद्दे को लेकर आंदोलन करेंगे.

बैठक के बाद एसोसिएशन के अध्यक्ष वीपी सिंह व महासचिव पीके सिंह, सीएमओआइ बीसीसीएल के अध्यक्ष सुधांशु दुबे और महासचिव भवानी बंद्योपाध्याय ने बताया कि अधिकारियों के 2007 में हुए अंतिम वेतन समझौते में पीआरपी देने का निर्णय हुआ है. एडवांस के रूप में 75 फीसदी राशि का भुगतान हो रहा है. लेकिन, अब तक पूर्ण रूप से इसके भुगतान पर सरकार में सहमति नहीं बनी है.

इससे सेवानिवृत्त होनेवाले अधिकारियों को पैसा वापस देना पड़ रहा है. इस मुद्दे पर कई बार आंदोलन भी हुआ है. कोल इंडिया और सरकार स्तर पर वार्ता के बाद आंदोलन वापस लेना पड़ा है. इस बार अधिकारियों ने तय कर लिया है कि जब तक पीआरपी भुगतान नहीं होगा, आंदोलन वापस नहीं होगा.

20 हजार अधिकारी होंगे शामिल

कोल इंडिया के 20 हजार अधिकारी आंदोलन में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि कोल इंडिया ने 19 हजार करोड़ रुपये डिविडेंड के रूप में दिया है. पूरे देश में कुल 25 हजार करोड़ रुपये डिविडेंड कंपनियों ने दिया है. इसमें अकेले कोल इंडिया का 19 हजार करोड़ रुपये के करीब है. इसके बावजूद अधिकारियों की मांगें सात साल लंबित है. बैठक में कोषाध्यक्ष आनंद कुमार सिंह, वरीय उपाध्यक्ष सौरव दुबे, संयुक्त महासचिव यू दास, एन गोपालकृष्णन, संयुक्त कोषाध्यक्ष विश्व मोहन साहु, एसके जायसवाल आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें