जागा प्रशासन. जल्द ही शहरवासियों को दो टाइम मिलेगा पानी
धनबाद : उपायुक्त ए दोड्डे ने कहा है कि मैथन डैम में खराब पड़े मोटर की मरम्मत के लिए धनबाद नगर निगम से जरूरी राशि दिलायी जायेगी. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्राक्कलन पर नगर निगम को राशि भुगतान के लिए कहा गया है. एक-दो दिनों में राशि का भुगतान हो जायेगा.प्रभात खबर में पेयजल संकट पर लगातार छप रही खबर पर संज्ञान लेते हुए रविवार को डीसी ने कहा कि खराब मोटरों की मरम्मत के लिए 58 लाख रुपये की जरूरत है. नगर निगम के पास पर्याप्त राशि है. नगर आयुक्त से राशि रिलीज करने के लिए कहा गया है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को भी खराब मोटरों की मरम्मत जल्द कराने तथा नियमित जलापूर्ति में आड़े आ रही परेशानियों को तत्काल दूर करने के लिए कहा गया है.
28 अगस्त के अंक में प्रकाशित खबर.
राशि की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी : सांसद
सांसद पशुपति नाथ सिंह ने कहा है कि मैथन में मोटर के खराब रहने की सूचना नहीं थी. विभाग के अभियंता इस तरह की समस्या की सूचना भी नहीं देते. सोमवार को धनबाद लौटते ही पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी एवं प्रधान सचिव एपी सिंह से बात करेंगे. राशि की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी. मैथन डैम से धनबादवासियों को दोनों शाम पानी मिले इसके लिए प्रयास तेज किये गये हैं. धनबाद में वैकल्पिक जलस्रोत विकसित करने की जरूरत है. इस बारे में संबंधित विभाग से बात करेंगे. जामाडोबा जल संयंत्र से भी शहर में पानी दिलाने के लिए प्रयास करेंगे.
चार में से दो मोटर खराब रहने के कारण संकट
मैथन इंटेकवेल के चार पंप में दो खराब हैं. जून में डैम सूख जाने के कारण एक टाइम जलापूर्ति हो रही थी. गरमियों में कभी-कभी दो-दो दिन बाद जलापूर्ति भी हुई. इधर बरसात में डैम भर जाने के बाद भी एक टाइम ही पानी मिल रहा है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का कहना है कि खराब मोटरों की मरम्मत के लिए अपने हेड क्वार्टर और नगर निगम को कई बार लिखा गया. इसके लिए 58 लाख की जरूरत है. लेकिन कहीं से रकम नहीं मिली. दो टाइम जलापूर्ति तभी होगी जब खराब मोटर बन जाये.
