35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऐसे जानें डीपीइ के रिजल्ट के प्राप्तांक

धनबाद: बहियारडीह, टुंडू निवासी सुदाम प्रसाद साव ने जन सूचना पदाधिकारी , एसइडी, इग्‍नू नयी दिल्ली ने आरटीआइ के तहत कई सूचनाएं मांगी थी. उन्होंने डीपीइ में ओवरऑल प्वाइंट ग्रेड एवं ओवरऑल लेटर ग्रेड की भी सूचना मांगी. इस प्रकार से डीपीइ के प्राप्तांक प्रतिशत निकाले जा सकते हैं. जवाब में बताया गया है कि […]

धनबाद: बहियारडीह, टुंडू निवासी सुदाम प्रसाद साव ने जन सूचना पदाधिकारी , एसइडी, इग्‍नू नयी दिल्ली ने आरटीआइ के तहत कई सूचनाएं मांगी थी. उन्होंने डीपीइ में ओवरऑल प्वाइंट ग्रेड एवं ओवरऑल लेटर ग्रेड की भी सूचना मांगी. इस प्रकार से डीपीइ के प्राप्तांक प्रतिशत निकाले जा सकते हैं. जवाब में बताया गया है कि डीपीइ प्रोग्राम दो-छह वर्ष का है.

इसके अंतर्गत सीपीसी एवं सीपीटी कोर्स शामिल हैं. विश्वविद्यालय द्वारा संचालित डीपीइ प्रोग्राम ग्रेडिंग प्रणाली द्वारा शुरू किया जाता है, इसलिए यह जानना संभव नहीं कि विद्यार्थी ने कितने पूर्णाक में से कितने प्राप्तांक पाये हैं. ओवरऑल प्वाइंट ग्रेड से प्रतिशत निकालने का एक फॉमरूला है. इसके जरिये यह निकाला जा सकता है.

श्री साव ने बताया कि अबतक किसी पारा शिक्षक को उसके प्राप्तांक व प्रतिशत की जानकारी नहीं थी. जबकि जेटेट में आवेदन के लिए प्राप्तांक व प्रतिशत की मांग की गयी है. इस तरह जानकारी के अभाव में हजारों पारा शिक्षकों ने अपने आवेदन में गलत प्राप्तांक व प्रतिशत भर कर दे दिया. इसलिए हम पारा शिक्षकों को इसमें सुधार का मौका मिले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें