18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेगा प्रोजेक्ट. स्टेक होल्डरों के साथ नगर निगम की बैठक, फाइनल डीपीआर के बाद निकलेगा टेंडर

बस टर्मिनल को धरातल पर उतारने की कवायद नगर निगम का मेगा प्रोजेक्ट अंतरराष्ट्रीय बस टर्मिनल को धरातल पर उतारने की कवायद शुरू हो गयी. बरटांड़ में प्रस्तावित अंतराज्यीय बस टर्मिनल को लेकर मंगलवार को डीआरडीए सभागार में स्टेट होल्डरों के साथ बैठक कर फिजिबिलिटी रिपोर्ट पर चर्चा की गयी. धनबाद : बैठक में स्टेक […]

बस टर्मिनल को धरातल पर उतारने की कवायद

नगर निगम का मेगा प्रोजेक्ट अंतरराष्ट्रीय बस टर्मिनल को धरातल पर उतारने की कवायद शुरू हो गयी. बरटांड़ में प्रस्तावित अंतराज्यीय बस टर्मिनल को लेकर मंगलवार को डीआरडीए सभागार में स्टेट होल्डरों के साथ बैठक कर फिजिबिलिटी रिपोर्ट पर चर्चा की गयी.
धनबाद : बैठक में स्टेक होल्डरों से उनकी राय ली गयी. स्टेक होल्डरों ने निगम के अंतरराज्यीय बस टर्मिनल प्रोजेक्ट को सराहा और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. इस मौके पर स्टेक होल्डरों ने कुछ सुझाव भी दिये. स्टेक होल्डरों के सुझाव को लेकर फाइनल डीपीआर तैयार किया जायेगा. इसके बाद योजना धरातल पर उतारी जायेगी.
कार्यक्रम की अध्यक्षता मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने की. कार्यक्रम में नगर आयुक्त छवि रंजन, मुख्य अभियंता एसके सिन्हा, पार्षद अशोक पाल, अंकेश राज, शिव कुमार यादव, उद्योगपति नंद लाल अग्रवाल, बसंत हेलीवाल, जिला चेंबर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, बैंक मोड़ चेंबर सचिव प्रभात सुरोलिया, विकास झांझरिया, बरटांड़ चेंबर अध्यक्ष मधुरेंद्र सिंह, सचिव राज सिन्हा, मेयर सलाहाकर रुपेश सिन्हा सहित काफी संख्या में स्टेक होल्डर उपस्थित थे.
पांच करोड़ से होगा राजेंद्र सरोवर का सौंदर्यीकरण
इस अवसर पर राजेंद्र सरोवर के सौंदर्यीकरण को लेकर भी पावर प्वांइट प्रजेंटेशन दिया गया. 13.7 एकड़ में फैले तालाब के सौंदर्यीकरण में पांच करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. तालाब की चारों ओर लाइटिंग व फाउंटेन होगा. यहां बोटिंग की व्यवस्था होगी. तालाब के किनारे दो मीटर का जोगिंग ट्रैक बनाया जायेगा.
घाटों में फाइबर ब्लॉक का इस्तेमाल किया जायेगा. राजेंद्र सरोवर में इंट्री के लिए दो गेट होगा. तालाब में आठ आउटलेट से गंदा पानी आ रहा है. इसको बंद कर दो आउटलेट रखा जायेगा. दोनों आउटलेट में सिवरेज ट्रिटमेंट प्लांट बैठाया जायेगा. इसके बाद ही तालाब में पानी गिराया जायेगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel