18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जोड़ापोखर एक नंबर. छेड़खानी को ले एक ही समुदाय के दो गुट भिड़े, हिंसक संघर्ष में सात घायल, फायरिंग

जोड़ापोखर: छेड़खानी की घटना को लेकर जोड़ापोखर एक नंबर में रविवार की शाम सात बजे एक ही समुदाय के दो गुटों में हिंसक संघर्ष हो गया. इसमें दोनों पक्षों के सात लोग घायल हो गये. मारपीट में लाठी-डंडा, तलवार, भुजाली व कट्टा उपयोग किया गया. दहशत फैलाने के लिए दोनों पक्षों द्वारा छह राउंड फायरिंग […]

जोड़ापोखर: छेड़खानी की घटना को लेकर जोड़ापोखर एक नंबर में रविवार की शाम सात बजे एक ही समुदाय के दो गुटों में हिंसक संघर्ष हो गया. इसमें दोनों पक्षों के सात लोग घायल हो गये. मारपीट में लाठी-डंडा, तलवार, भुजाली व कट्टा उपयोग किया गया. दहशत फैलाने के लिए दोनों पक्षों द्वारा छह राउंड फायरिंग भी की गयी. हालांकि पुलिस फायरिंग की बात से इनकार कर रही है. घायलों को इलाज के लिए चासनाला स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है. एक पक्ष के एसएम मो कयूमुद्दीन उर्फ कमू ने बेलाल खान समर्थकों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जोड़ापोखर थाना में लिखित शिकायत की है. इसकी सूचना मिलने पर दूसरा गुट बेलाल खान समर्थक भी थाना पहुंच गये.
थाना में हो-हंगामा, बल प्रयोग : दोनों पक्षों में एक दूसरे को देख लेने को लेकर थाना में ही हो-हंगामा होने लगा. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट करने व गोली चलाकर दहशत फैलाने की शिकायत की है. सूचना पाकर सिंदरी डीएसपी विकास कुमार पांडेय मौके पर पहुंचे. कहा कि मारपीट की घटना हुई है. गोली चलने की पुष्टि नहीं की जा रही है. जांच के बाद दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर लिया गया.
खदेड़-खदेड़ कर मारपीट : थाना में की गयी शिकायत के अनुसार, छेड़खानी मामले में जोड़ापोखर एक नंबर के कयूमुद्दीन उर्फ कमू व मनव्वर खान (बेलाल खान समर्थक) के बीच जमकर मारपीट हुई. बाद में दोनों के समर्थक फिर भिड़ गये. एक-दूसरे को खदेड़ कर मारपीट की. घटना में दोनों पक्षों के कयूमुद्दीन, शाहनवाज उर्फ लडन, वाजिद अली, सादिक अली, कातिब अली, यास्मिन बानू व मनव्वर खान आदि घायल हो गये. घायलों को चासनाला अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया गया. गंभीर स्थिति देखने के बाद चिकित्सकों ने कयूमुद्दीन को पीएमसीएच रेफर कर दिया.
कयूमुद्दीन ने कहा
घायल एसएम मो कयूमुद्दीन ने कहा कि वह नमाज पढ़ कर बेलाल खान के घर के पास से गुजर रहा था, तभी अचानक बेलाल खान, इरशाद खान आदि कट्टा, भुजाली, तलवार आदि लेकर उस पर टूट पड़े. उसके घर में घुस कर पत्नी यास्मीन बानू, भाई शहनवाज आदि को मारकर घायल कर दिया. गोली भी चलायी.
बेलाल खान ने कहा
कांग्रेस नेता बेलाल खान ने पुलिस को बताया कि एसएम मो कयूमुद्दीन साजिश के तहत उसके परिजन को फंसा रहे हैं. वे लोग बेवजह सुबह से ही उसके भाइयों व बेटों का नाम लेकर अनाप-शनाप हवा फैलाने में लगे हुए थे. आज मनव्वर खान उर्फ पप्पू कयूमुद्दीन के बीच एक सप्ताह से चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए पंचायत होने वाली थी, तभी यह घटना हुई. घटना से उसके परिवार को कुछ लेना-देना नहीं है.
तनाव को देख पुलिस बल तैनात
तनाव को देखते हुए एक नंबर में पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि कोई अप्रिय घटना नहीं हो. पुलिस चौकसी बरत रही है. कांग्रेस नेता नीरज सिंह, भाजपा नेता शकील राणा आदि जोड़ापाखर थाना पहुंचे और डीएसपी से मिल कर घटना पर चर्चा की.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel