धनबाद : पुलिस लाइन के निकट दुकान लगाने के सवाल पर एसडीएम की पुलिस पार्टी और दुकानदारों के बीच झड़प हुई. मामला बिगड़ते देख एसडीएम महेश संथालिया गाड़ी से उतरे और समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. सड़क किनारे पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न दो बजे तक हंगामा होता रहा. दुकानदारों ने आरोप लगाया कि नि:शक्त फुटपाथ दुकानदार कार्तिक दत्ता के साथ पुलिस के एक जवान ने मारपीट की है, लेकिन एसडीएम ने इससे इनकार किया है.
Advertisement
एसडीएम की पुलिस पार्टी और दुकानदारों में झड़प
धनबाद : पुलिस लाइन के निकट दुकान लगाने के सवाल पर एसडीएम की पुलिस पार्टी और दुकानदारों के बीच झड़प हुई. मामला बिगड़ते देख एसडीएम महेश संथालिया गाड़ी से उतरे और समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. सड़क किनारे पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न दो बजे तक हंगामा होता रहा. दुकानदारों ने आरोप लगाया कि नि:शक्त फुटपाथ […]
दिव्यांग दुकानदार को पीटने का आरोप
कुछ दिन पहले ही सड़क के किनारे से अतिक्रमण हटाया गया है. बुधवार को पूर्वाह्न एसडीएम अपनी गाड़ी से आइएसएम की ओर जा रहे थे तभी पुलिस लाइन से थोड़ा सा आगे एक ठेला सड़क से सटा था. उन्होंने गाड़ी वहां रुकवायी. दुकानदार कार्तिक दत्ता का अारोप है कि गाड़ी रुकते ही पुलिस का एक जवान उतरा और डंडा से पीटने लगा. इस बीच वहां भीड़ जमा हो गयी.
एसडीएम का पिटाई से इनकार
एसडीएम ने कहा कि किसी की पिटाई नहीं हुई है. बस रास्ते पर दुकान लगाने से मना किया गया है. उन्होंने कहा कि ठेला पर लोग सड़क से पांच फीट की दूरी पर दुकान लगायें और शाम को ठेला हटा लें. दुकानदारों को इस बात का ख्याल रखना होगा कि ग्राहक भी सड़क पर नहीं रहें. इसके बाद दुकानदार लोग शांत हुए.
सरकार के खिलाफ गुस्सा
दुकानदारों ने कहा कि सरकार गरीबों को रोजगार करने और जीने का अधिकार छीन रही है. दुकानदार संतोष ने कहा कि पिछली सरकार में मंत्री मन्नान मल्लिक ने उनलोगों को 11 – 11 हजार रुपये में ठेला दिलवाया था. अब इस सरकार में जुल्म ढाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement